हुबली में पीएम मोदी ने किया राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन



प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हुबली में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम मोदी ने स्वामी विवेकानंद को याद करते हुए कहा कि उन्होंने अपने जीवनकाल में कर्नाटक की बहुत यात्राएं की थी। इन यात्राओं ने उनके जीवन में बहुत मदद की थी। मैसूर के महाराजा ने भी स्वामीजी की शिकागो यात्रा में उनकी बहुत मदद की थी। उन्होंने कहा कि युवा शक्ति के सपने भारत की दिशा तय करते हैं। युवा शक्ति की आकांक्षाएं भारत की मंज़िल तय करती है। युवा शक्ति का जुनून भारत का रास्ता तय करता है और युवा बने रहने का मतलब अपनी सोच, मेहनत, आकांक्षाओं और लगन में युवा होना।


इससे पहले हुबली में आयोजित राष्ट्रीय युवा महोत्सव के दौरान राज्यों की सांस्कृतिक झांकियां प्रस्तुत की गई। इसके साथ ही योग और लोक नृत्य की प्रस्तुतियों के अलावा युवाओं ने मलखंब का भी प्रदर्शन किया।

No comments

Powered by Blogger.