विवादित डॉक्यूमेंट्री की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग की तैयारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गुजरात दंगों पर बनी बीबीसी की विवादित डाक्यूमेंट्री को लेकर हंगामा जारी है। बीती रात दिल्ली स्थित जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) में स्क्रीनिंग को लेकर विवाद हुआ। ताजा खबर यह है कि अब जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में स्क्रीनिंग की तैयारी है। आशंका जताई जा रही है कि बुधवार को होने वाली इस स्क्रीनिंग के दौरान हंगामा हो सकता है।



इससे पहले डाक्यूमेंट्री के प्रसारण को लेकर जेएनयू में हंगामा हुआ। वामपंथ समर्थक छात्रों ने यह आयोजन किया था, जबकि यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने इसकी अनुमति नहीं दी थी। अनुमति नहीं होने के बावजूद जब प्रसारण की कोशिश की गई तो वहां की बिजली काट दी गई और इंटरनेट भी बंद कर दिया गया।
इसके बावजूद कुछ छात्रों ने लैपटॉप पर फिल्म देखने की कोशिश की। इन छात्रों के आरोप है कि इस दौरान उन पर पथराव किया गया। मामला पुलिस तक भी पहुंचा। हालांकि अब तक केस दर्ज नहीं हुआ है।

No comments

Powered by Blogger.