बगैर ओपन किये शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बने सूर्य कुमार यादव


सूर्यकुमार यादव की धमाकेदार बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने तीसरे टी-20 में श्रीलंका को 91 रनों से मात देकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। सूर्यकुमार यादव ने अपनी शैली में बल्लेबाजी की और 51 गेंदों में नाबाद 112 रन बनाए। Suryakumar Yadav ने 45 गेंदों में शतक पूरा कर लिया था। इस तरह उन्होंने सबसे तेज टी-20 इंटरनेशनल शतक बनाने में केएल राहुल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।


राहुल ने 2016 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 46 गेंद में शतक लगाया था। इस तरह टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 50 से कम गेंदों में शतक बनाने वाले सूर्या तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। भारतीय बल्लेबाज की इस लिस्ट में सबसे ऊपर रोहित शर्मा का नाम है, जिन्होंने 2017 में इंदौर में श्रीलंका के खिलाफ ही 35 गेदों में शतक लगाया था।

No comments

Powered by Blogger.