भोपाल के दीपेश ने पूछा प्रधानमंत्री से सवाल

प्रधानमंत्री नरेन्द्रप मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में मध्य0 प्रदेश की राजधानी भोपाल के दीपेश को भी अपना सवाल पूछने का मौका मिला। दसवीं के छात्र दीपेश का सवाल था कि हम इंस्ट्रामग्राम और अन्यक इंटरनेट मीडिया की इस दुनिया में अपना ध्या।न भटकाए बिना अपनी पढ़ाई पर ध्यामन कैसे केंद्रित करें।
प्रधानमंत्री ने जवाब दिया कि निर्णय हमें करना है कि आप स्मायर्ट हैं या गैजेट्स स्माकर्ट हैं। कभी-कभी लगता है कि आप अपने से ज्या दा गैजेट्स को स्मा र्ट मान लेते हैं। गलती वहीं से शुरू हो जाती है।



उन्होंने कहा कि आप इस बात पर विश्वा‍स करें कि परमात्मा  ने आपको बहुत शक्ति दी है और आपसे स्मा-र्ट गैजेट्स नहीं हो सकता । आप जितने स्मा्र्ट होंगे गैजेट्स का उतने प्रभारी तरीके से उपयोग कर सकेंगे।
प्रधानमंत्री ने कहाा कि देश के लिए यह चिंता का विषय है। मुझे पता चला है कि भारत में औसत 6 घंटे लोग स्क्रीमन पर गुजारते हैं। हमें गैजेट्स गुलाम बना रहा है। हम इसके गुलाम न बनें और अपनी आवश्यंकता के अनुसार इसका उपयोग करें।

No comments

Powered by Blogger.