पति को मारकर टैंक में दफनाया,फिर कब्र पर बनाया कमरा, हुई उम्रकैद

 


भोपाल।देवर के साथ मिलकर पति का कत्ल करने और उसके शव को सैप्टिक टैंक में दफनाने वाली महिला को अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनाई है।शुक्रवार को ये फैसला युगल रघुवंशी की कोर्ट ने सुनाया है।पांच साल बाद महिला ने अपने देवर को भी मार डाला था।फिलहाल महिला के देवर की हत्या के मामले में  फैसला आना बाकी है।मई 2021 में कोलार पुलिस को अमरनाथ कॉलोनी के पास एक शव मिला था।इसे सूअर नोच रहे थे।पीएम रिपोर्ट में ये मामला हत्या का निकला।युवक की पहचान दामखेड़ा निवासी मोहन मीणा के तौर पर हुई।

सबूतों के आधार पर टीआई चंद्रकांत पटेल और एसआई उपेंद्र सिंह ने मोहन की भाभी उर्मिला मीणा से पूछताछ की।सामने आया कि उर्मिला ने ही मोहन की हत्या की है। पांच साल पहले वह देवर मोहन के साथ मिलकर अपने पति रणजीत का भी कत्ल कर चुकी है।उसके शव को दोनों ने घर के नीचे बने सैप्टिक टैंक में दफना दिया था।बाद में उसके ऊपर एक कमरा भी बना लिया। एसडीएम की मौजूदगी में हुई खुदाई के दौरान रणजीत का कंकाल भी जमीन के नीचे से मिला।तमाम तकनीकी जांच के बाद पुलिस ने हत्या के दोनों मामलों में चालान अदालत में पेश किया।इसमें शुक्रवार को रणजीत की हत्या के मामले में फैसला सुनाया गया है।देवर की हत्या का मामला अभी विचाराधीन है।

No comments

Powered by Blogger.