सांघी ब्रदर्स भोपाल के सेल्स मैनेजर व बीमा प्रभारी को किया गिरफ्तार, CEO को भी बनाया आरोपी

 


पिपरिया-तक़रीबन 3 माह पहले बांसखेड़ा फाटक के पास लोडिंग आटो क्रमांक MP04LD5903 के चालक द्वारा एक्सीडेंट कर 3 लोगों की मृत्यु हो गई थी।इतने ही लोगों को लोडिंग ऑटो ने घायल कर दिया था।सूचना पर मृतकों की PM कार्यवाही उपरांत आरोपी लोडिंग आटो क्रमांक MP04LD5903 के चालक के विरुध्द अपराध क्रमांक 349/2022 धारा 304,308 भादवि का पंजीबद्ध किया गया था ।इस दुर्घटना में टी.आई उमेद सिंह राजपूत की भी मौत हो गई थी।मंगलवारा थाना प्रभारी उमेश तिवारी ने बताया की उक्त मामले में वाहन मालिक द्वारा वाहन की कम्पनी सांघी ब्रदर्स मोटर्स भोपाल के सेल्स मैनेजर द्वारा उसे वाहन की टाटा एन्शुरेन्स कम्पनी की एक ही पालिसी नंबर की दो अलग-अलग दिनांक से जारी बीमा पॉलिसी दी थी।पुलिस के सामने पॉलिसी पेश करने पर पॉलिसी की जांच कराई गई।जो उक्त बीमा पॉलिसी की जांच पर सांघी ब्रदर्स मोटर्स भोपाल के सेल्स मैनेजर व वाहन बीमा प्रभारी द्वारा आरोपी चालक द्वारा एक्सीडेंट की घटना घटित होने के उपरांत वाहन का बीमा कर बीमा पॉलिसी को एडिट करते हुए घटना से पहले की दिनांक से तैयार करते हुए धोखाधड़ी कर कूटरचना करना पाया गया।सांघी ब्रदर्स मोटर्स भोपाल के प्रबंधक द्वारा बिना वाहन के बीमा व रजिस्ट्रेशन संबंधी कार्यवाही किये बिना वाहन वाहन मालिक को सुपुर्द कर देना भी पाया गया है।इस पर सांघी ब्रदर्स मोटर्स भोपाल के सेल्स मैनेजर सीताराम साहू, वाहन बीमा प्रभारी अभिषेक सिंह परिहार को भी आरोपी बना कर मंगलवार को गिरफ्तारी उपरांत न्यायालय पेश किया गया।इन दोनो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। उक्त मामले में सांघी ब्रदर्स मोटर्स भोपाल के मुख्य प्रबंधक (CEO) अजय राठौर को भी मोटर व्हीकल एक्ट तहत आरोपी बनाया गया है ।

No comments

Powered by Blogger.