AD

मां वाग्देवी के जयकारों से गूंजी भोजशाला



बसंत पंचमी के अवसर पर भोजशाला में सुबह सात बजे से भक्तों के आना का सिलसिला शुरू हो चुका है। आराधना के स्वर से पूरी भोजशाला परिसर गूंजायमान हो रहे है। हजारों लोग आराधना के साक्षी बने। राजा भोज के जयकारों के से पूरी भोजशाला गूंजायमान हुई। सुबह सात बजे मां सरस्वती यज्ञ प्रारंभ हुआ। इसमें हजारों लोगों ने आहूति डाली।



साल में एक बार बसंत पंचमी के दिन हिंदू समाज को सूर्योदय से लेकर सूर्यास्त तक भोजशाला में प्रवेश की अनुमति होती है। साथ ही मां सरस्वती का तेल चित्र ले जाने के साथ ही धार्मिक आयोजन करने की अनुमति होती है। इस दिन का पूरे साल हिंदू समाज को इंतजार रहता है। गुरुवार को जैसे ही सूर्य उदय हुआ। भोजशाला में भक्ताें के आना का सिलसिला शुरू हो हुआ। वहीं शाम तक यहां भक्तों का ताता लगेगा।

No comments

Powered by Blogger.