खाद लूट मामले के आरोपित विधायक मनोज चावला को पुलिस रिमांड पर सौंपा

 

खाद लूट व डकैती के प्रकरण में इंदौर जेल में बंद आलोट के कांग्रेस विधायक मनोज चावला को न्यायालय ने एक दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा है। पुलिस दल चावला को इंदौर जेल से लेकर आलोट के लिए रवाना हो गया है। पुलिस चावला से घटना व अन्य आरोपितों के बारे में पूछताछ करेगी।


उल्लेखनीय है कि करीब दो माह पहले 10 नवंबर 2022 को सर्वर डाउन होने से दोपहर तक कुछ किसानों को ही खाद वितरण केंद्र आलोट से खाद मिला था। शेष किसान केंद्र पर लाइन लगाकर खाद मिलने के इंतजार में खड़े थे।

इसके बाद विधायक चावला, कांग्रेस नेता योगेंद्रसिंह जादौन व अन्य साथियों ने केंद्र पहुंचकर पावती रखकर किसानों को खाद देने का कहा था। इसे लेकर विधायक तथा केंद्र कर्मचारियों के बीच बहस हुई थी।

विधायक ने गोदाम का शटर उठाकर किसानों से खाद लेने के लिए कहा था। कई किसान गोदाम से खाद की बोरियां ले जाने लगे थे। बाद में स्टाक मिलाने पर 28 बोरियां खाद कम पाई थी।

No comments

Powered by Blogger.