कृषि मंडी मंडी में रिकार्ड 6711 रुपए क्विंटल बिका गेहूं!



खंडवा।खंडवा कृषि उपज मंडी में सोमवार को नया गेहूं रिकॉर्ड 6711 रुपए क्विंटल में बिका। मुहूर्त में गेहूं खरीदी के लिए व्यापारियों ने ऊंची से ऊंची बोली लगाई।मंडी में केवल एक ही किसान तुलसीराम चौहान पांच क्विंटल नया गेहूं लेकर आया था।तीन हजार रुपए क्विंटल से नीलामी में पहली बोली प्रशांत अग्रवाल ने लगाई। इसके बाद बोली बढ़ती चली गई।अंतिम बोली 6711 रुपए क्विंटल की प्रशांत अग्रवाल ने लगाई और गेहूं खरीद लिया।पांच क्विंटल गेहूं के किसान तुलसीराम को 34 हजार रुपए मिले।किसान ने चर्चा में कहा कि मेरा गेहूं पहले कभी इतने भाव में नहीं बिका।मेरा

तो नसीब चमक गया। व्यापारी अग्रवाल ने कहा कि पहली बार मंडी में उपज लेकर आने वाले किसान को मुहूर्त में अच्छा भाव मिले इसी उद्देश्य से बोली लगाई गई।मंडी में पुराना गेहूं 2800 से 3000 रुपये क्विंटल बिक रहा है।विदित हो कि पिछले वर्ष गेहूं लगभग 2500 रुपए क्विंटल से अधिक में बिका था।इधर मंडी सचिव ओपी खेड़े ने बताया कि मंडी में कभी इतने अधिक भाव में गेहूं की नीलामी नहीं हुई।यह ऐतिहासिक मुहूर्त भाव रहे। किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले।मंडी प्रशासन का प्रयास रहेगा ।

No comments

Powered by Blogger.