पहले से दो बेटी, फिर जुड़वा बेटी पैदा होने पर पिता ने की आत्म हत्या!

 

“वैनगंगा नदी के पुल से लगाई छलांग”



बालाघाट।पहले से दो बेटी होने के बाद जुड़वा बेटियां के पैदा होने पर एक पिता ने सुसाइड कर लिया उसने वैनगंगा नदी के पुल से कूदकर अपनी जान दे दी।उसकी दो बेटियां पहले से हैं। पत्नी ने तीसरी डिलीवरी में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था ।इससे वह परेशान था। घटना वारासिवनी थाना क्षेत्र के दिनीपुनी गांव में बुधवार शाम 6.30 बजे की है।यहां एक युवक मोबाइल पर बात करते-करते वैनगंगा नदी में कूद गया।घटना के बाद वहां भीड़ जमा हो गई।सूचना मिलने पर पुलिस दलबल के साथ वहां पहुंची।रात में होमगार्ड ने दो घंटे तलाशी अभियान चलाया पर शव नहीं मिला।गुरुवार सुबह 7 बजे से फिर तलाशी शुरू की दोपहर 12 बजे बचाव दल ने युवक का शव बाहर निकाला।मृतक की पहचान दिनीपुनी के रहने वाले वासुदेव पटले (35) के रूप में हुई।वासुदेव के रिश्तेदार राजाराम पटले ने बताया कि उसकी दो बेटियां आस्था (6) और अमाली (4)) पहले से थी। बुधवार को जिला चिकित्सालय में उसकी पत्नी ने जुड़वा बेटियों को जन्म दिया था।इसके बाद से वह तनाव में था वासुदेव अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था ।उसकी तीन बहनें भी है।जिनका विवाह हो चुका है ।वासुदेव के नाम 14 एकड़ खेती थी।जिसमें वह साल दो बार फसल लगाता था।साथ ही वह टाइल्स और मार्बल लगाने का काम करता था रोजाना लगभग 500 रुपए मिस्त्री काम में कमाता था

-दूसरे दिन मिल सका नदी से शव-

होमगार्ड बचाव दल के प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक महेश कुमार उईके ने बताया कि बुधवार को एक युवक के नदी में कूदने की सूचना मिली थी।रात में दो घंटे तलाशी करने के बाद भी शव नहीं मिल सका था। गुरुवार को दोपहर 12 बजे के करीब उसका शव बरामद किया। पूछताछ में परिजनों ने बताया कि वह बेटियों के पैदा होने से व्यथित होकर उसने सुसाइड किया है।हालांकि कोई पारिवारिक विवाद भी हो सकता है।जांच के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा।

No comments

Powered by Blogger.