सांसद व युवा मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष “सूर्या” ने खोला था विमान का दरवाज़ा!

 


नई दिल्ली।नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्पष्टीकरण देते हुए बताया कि पिछले महीने की इंडिगो विमान में गलती से इमरजेंसी गेट खुल जाने की घटना की जानकारी भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या ने ही दी थी।अपनी इस गलती के लिए उन्होंने माफी भी मांग ली थी।सिंधिया ने कहा कि पूरे प्रोटोकॉल का पालन किया गया और बाकी सभी जांच की गई और उसके बाद ही विमान ने उड़ान भरी थी।सिंधिया ने कहा कि तेजस्वी सूर्या ने स्वयं चालक दल और पायलट को गेट खुलने की सूचना दी।जिसके बाद सभी प्रोटोकॉल का पालन किया गया और उसके बाद ही विमान को उड़ान भरने की अनुमति दी गई थी।वही मामला हाई प्रोफ़ाइल होने के कारण DGCA व एयर लाईनस कम्पनी इसे दबाने में लगी थी।

-DGCI ने उजागर नहीं किया था आरोपित का नाम-


केंद्रीय मंत्री ने बुधवार को सरकार की ओर से इस गफलत को आधिकारिक रूप से स्वीकार कर लिया है। इससे पहले सरकार या भाजपा की ओर से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई थी। इंडिगो ने मंगलवार को बयान जारी करके इतना ही बताया था कि चेन्नई एयरपोर्ट पर इंडिगो के एक यात्री ने विमान का इमरजेंसी गेट गलती से खोल दिया था।उसके लिए यात्रियों व एयरलाइंस से माफी भी मांगी थी। एयरलाइंस व नियामक डीजीसीए ने भी आरोपित यात्री के नाम को उजागर नहीं किया था।डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया था कि प्रक्रिया के तहत इस घटना की जानकारी दी गई और सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया गया।डीजीसीए के अधिकारी ने बताया कि ऐसा प्रतीत होता है कि यात्री ने विमान में सवार होने के बाद गलती से दाहिने ओर का आपात दरवाजा खोला।

No comments

Powered by Blogger.