सीबीआई ने एफसीआई के 50 सेंटर्स पर छापे मारे



-3 राज्यों में 74 लोगों पर केस-

नई दिल्ली।भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) से जुड़े भ्रष्टाचार के खिलाफ सीबीआई ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई की है।सीबीआई अधिकारियों ने पंजाब, हरियाणा और दिल्ली में एफसीआई के 150 स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया।इस दौरान करीब 60 लाख रुपए नकदी बरामद किए हैं। इनका हिसाब सेंटर इंचार्ज के पास नहीं मिला।छापेमारी एफसीआई की खरीद, भंडारण और वितरण में लगातार हो रहे भ्रष्टाचार के मामले में की गई है।

-घटिया अनाज ऊंचे दाम पर एफसीआई को बेचते थे-


मामले में आरोप है कि एफसीआई अधिकारी, राइस मिल मालिक और अनाज जमा करने वाली कंपनियां घटिया क्वालिटी का अनाज और चावल खरीदकर एफसीआई को ऊंचे दाम पर बेचते थे।सीबीआई इनके खिलाफ 6 महीने से सबूत जुटा रही थी।छापेमारी मामले में राइस मिल मालिक और ग्रेन मर्चेंट (अनाज व्यापारी) का भी नाम सामने आए हैं।सीबीआई ने एफसीआई से जुड़े 74 लोगों पर केस भी दर्ज किया है।

No comments

Powered by Blogger.