मप्र के 25 पुलिस अफसरों को राष्ट्रपति पदक देने की घोषणा

 “15 अगस्त पर अलंकरण समारोह में पदक सौंपे जाएंगे”



भोपाल।बालाघाट में चलाए जा रहे नक्सल विरोधी अभियानों में दो मोस्ट वांटेड नक्सलियों को गिरफ्तार करने वाले मध्यप्रदेश पुलिस के एक एएसपी समेत चार पुलिसकर्मियों को राष्ट्रपति के वीरता पदक से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा चार अफसरों को विशिष्ट एवं 17 को ही सेवा पदक देने की घोषणा की गई है। इस अवसर पर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना ने अधिकारियों और कर्मचारियों को बधाई दी है।

मध्यप्रदेश पुलिस के 25 कर्तव्यनिष्ठ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को केंद्रीय गृह मंत्रालय द्वारा राष्ट्रपति के वीरता, विशिष्ट तथा सराहनीय सेवा पदक गणतंत्र दिवस-2023 को प्रदान करने की घोषणा की गई है। स्वाधीनता दिवस 15 अगस्त 2023 को अलंकरण समारोह में इन्हें पदक सौंपे जाएंगे।


-इन्हें मिलेगा राष्ट्रपति का वीरता पदक-

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिवनी श्याम कुमार मरावी, सब इंस्पेक्टर एसआईबी बालाघाट शिवकुमार मरावी, आरक्षक एसआईबी बालाघाट शेख रशीद और हवलदार हॉकफोर्स बालाघाट राजकुमार कोल को राष्ट्रपति का वीरता पदक देने की घोषणा की गई है।


-सराहनीय सेवा पदक इन्हें दिए जाएंगे : 

आईजी बालाघाट संजय कुमार, डायरेक्टर एफएसएल भोपाल शशिकांत शुक्ला, जोनल एसपी उज्जैन सुनील कुमार मेहता, एसपी ईओडब्ल्यू रीवा वीरेंद्र जैन, एएसपी धार देवेंद्र पाटीदार, एसीपी कोतवाली भोपाल, नागेंद्र पटेरिया,इंस्पेक्टर एससीआरबी मनोज सिंह राजपूत, डीएसपी पीटीएस उमरिया मो. इसरार मंसूरी, सूबेदार (एम) पुलिस मुख्यालय प्रेमनारायण त्रिवेदी, प्रधान आरक्षक 9वीं बटालियन रीवा दिलीप सिंह, निरीक्षक (एम)/स्टेनो पीआरटीएस इंदौर संजय मोरे, आरक्षक ट्रेड पुलिस अधीक्षक कार्यालय ग्वालियर सुरेंद्र कुमार भटेले, एएसआई कोतवाली उज्जैन चंद्रभान चौहान, आरक्षक ट्रेड 23वीं बटालियन भोपाल रवि भूषण वर्मा, प्रधान आरक्षक 14वीं बटालियन ग्वालियर रामेश्वर दयाल यादव, प्रधान आरक्षक अकादमी भौंरी भोपाल नारायण बहादुर थापा तथा प्रधान आरक्षक एसपी लोकायुक्त ग्वालियर धनंजय पांडेय को दिया जाएगा।


-इन सभी को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक-

एडीजी शहडोल डीसी सागर, एडीजी आलोक रंजन, आईजी संजय तिवारी और आरक्षक दूसरी बटालियन रामसिंह बघेल को राष्ट्रपति के विशिष्ट सेवा पदक देने की घोषणा की गई है।

No comments

Powered by Blogger.