टीकमगढ़: पिता की लाइसेंसी बंदूक से माँ की हत्या!
“बेटे ने कर दी मां की हत्या, बोला- प्यार नहीं करती थी”
टीकमगढ़।नाबालिग बेटे ने पिता की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर मां की हत्या कर दी।फिर खुद ही पुलिस को फोन कर जानकारी दी मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। एएसपी सीताराम ने बताया, मंगलवार दोपहर 12.51 बजे भगतनगर कॉलोनी में महिला सपना की हत्या की ख़बर मिली थी।पूछताछ में नाबालिग बेटे ने बताया कि घटना के पहले उसने मां को नहाने के लिए गर्म पानी दिया।जब मां पूजा करने आई तो गोली मार दी।इससे उसकी मौत हो गई।पूछताछ में नाबालिग ने बताया कि मां उसे प्यार नहीं करती थी।
आए दिन मारपीट करती थी। ऐसे में वह अपनी माँ से बहुत परेशान था।आरोपी दो भाई है।बड़ा भाई इंदौर में पढ़ाई कर रहा है।पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी नशे का आदी है।रुपयों की जरूरत पड़ने पर वह कई बार घर में चोरी कर चुका था।कुछ दिन पहले ही उसने मां के जेवरात भी चुराए थे।
.jpeg)
Leave a Comment