गुरुवायर कृष्ण मंदिर के पास 263 KG सोना और 20000 सोने के लाकेट!

 


दक्षिण भारत में कई बड़े और प्राचीन मंदिर हैं।जहां बड़ी मात्रा में स्‍वर्ण-आभूषण हैं।केरल के त्रिशूर जिले में प्रसिद्ध गुरुवायुर श्रीकृष्ण मंदिर है।जिसने हाल ही में 1,700 करोड़ रुपये से अधिक की बैंक जमा राशि का खुलासा किया।मंदिर प्रबंधन ने माना है कि उनके पास स्टॉक में 260 किलोग्राम से अधिक सोना भी है।एक आरटीआई के जवाब में मंदिर के अधिकारियों ने कहा कि उसके पास 263.637 किलोग्राम सोना है।जिसमें बेशकीमती स्‍टोन तथा सिक्के हैं।और लगभग 20,000 गोल्‍ड लॉकेट हैं।आपको बता दें की दक्षिण भारत स्थित मंदिरो में भक्त अपने गहने मंदिरो की दान पेटियों में चढ़ाया करते है।

No comments

Powered by Blogger.