दो दिन में ही बिक गए 57 करोड़ से अधिक के वाहन


ग्वालियर।ग्वालियर व्यापार मेला के ऑटोमोबाइल सेक्टर में मिलने वाली 50 फीसदी रोड टैक्स की छूट का आमजन को बेसब्री से इंतजार था।यह बात वाहनों की बिक्री से ही पता चलती है।केवल दो ही दिनों में मेले के ऑटोमोबाइल सेक्टर में 57 करोड़ रुपए के दो पहिया व चार पहिया वाहन बिक चुके है।रविवार और सोमवार को मेले के आरटीओ कार्यालय में 560 चार पहिया और 66 दो पहिया वाहनों का पंजीयन हो चुका था।हालांकि गाड़ियों के लिए आरटीओ का पोर्टल शनिवार से ही शुरू हो गया था लेकिन आरटीओ ने पंजीयन रविवार से ही शुरू किया। इसके चलते रविवार और सोमवार को गाड़ियों की बिक्री हुई।आलम यह है कि यहां बनाए गए आरटीओ कार्यालय पर सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक वाहनों की लंबी कतारे लग रही हैं।मेले में वाहनों की बिक्री की जबरदस्त ओपनिंग को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी बिक्री का रिकॉर्ड ध्वस्त न

-सोमवार से शुरू हुई दो पहिया वाहनों पर छूट-ऑटोमोबाइल सेक्टर में चार पहिया वाहनों का पंजीयन पहले ही प्रारंभ कर दिया गया था।लेकिन दो पहिया वाहनों के शोरूम नहीं बनने के कारण इन पर छूट शुरू नहीं की गई थी।सोमवार से दो पहिया वाहनों की बिक्री पर रोड टैक्स में छूट प्रारंभ हो गई और पहले दिन ही यहां 66 दो पहिया वाहनों की बिक्री हो गई।

No comments

Powered by Blogger.