एयरपोर्ट पर चीनी महिला ने की खुदख़ुशी की कोशिश!


दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर एक चीनी महिला ने वॉशरूम में खुदकुशी करने की कोशिश की है।दिल्ली पुलिस के अनुसार 29 साल की चीनी महिला ने आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल-3 के वॉशरूम में कथित तौर पर रेजर से खुद को मारने की कोशिश की।महिला शनिवार देर रात बहरीन से टर्मिनल-3 पर उतरी और मलेशिया के कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी।पुलिस ने कहा कि यह घटना शनिवार सुबह करीब चार बजे हुई, जब महिला रुकने के दौरान वॉशरूम गई और खुद के गले और हाथ पर वार कर लिया।सूचना मिलने पर अधिकारियों ने उसे बचाया और शहर के एक अस्पताल ले गए।पुलिस के मुताबिक अब उस चीनी महिला की हालत स्थिर है।खुदकुशी की वजहों का खुलासा करते हुए पुलिस ने बताया कि महिला की नौकरी चली गई थी और उससे प्रेमी ने भी संबंध तोड़ लिया था।जिसके बाद उसने जान देने की कोशिश की.

दिल्ली एयरपोर्ट पर सभी अंतर्राष्ट्रीय उड़ानें टर्मिनल 3 से संचालित होती हैं।कुछ घरेलू उड़ानें भी यहां से संचालित होती हैं।आईजीआई हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 में पांच लेवल हैं।बता दें कि आईजीआई एयरपोर्ट का टर्मिनल 3 साल 2010 में बनकर तैयार हुआ था।टर्मिनल 3 दुनिया के सबसे बड़े टर्मिनलों में से एक है।जो हर साल 4 करोड़ यात्रियों को संभालने में सक्षम है।

No comments

Powered by Blogger.