मलेशिया में पाम तेल का स्टॉक घटकर 4 माह के निचले स्तर पर

 सोया तेल महंगा होने से बाज़ार मांग कमजोर




इंदौर | पाम तेल एवं सोया तेल के बीच भावों का अंतर काफी अधिक है।सनफ्लावर कॉटन वॉश एवं रिफाइन के भाव नीचे ही चल रहे हैं। बाजार में धीरे-धीरे सनफ्लावर तेल के भाव कम होने लगे हैं।आयात काफी सस्ता है।किंतु स्टॉकिस्टों एवं आयातकों के पास ऊंचे भाव का माल होने से अपेक्षित मंदी नहीं आ सकी है।आगे-पीछे गिरावट आने पर ही खपत बढ़ने की आशा की जा सकती है।कांडला पोर्ट पर सोया तेल के जहाज

लगने लगे हैं।रेडी में 1185 रुपए में बेचवाल बताए जाते हैं।डिस्काउंट पर सोया तेल मिल रहा है।सोया तेल महाराष्ट्र-मध्यप्रदेश में ऊंचे में चल रहे थे।अब धीमी गति से घटना तय है।लोकल में ग्राहकी एकदम जरूरतपूर्ता मांग है।केएलसीई एवं चीन बाजार बुधवार को खुलेंगे। शिकागो में सोया तेल 13 मायनस चल रहा था। कांडला पाम 900 सोया रिफाइंड 1190 डीगम 1115 से 1120 रुपए।लोकल प्लांटों में विप्पी 1201अवि 1201 केशव 1201 आयडिया 1205 बजरंग 1205 एवं नीमच लाइन 1180 से 1190 रुपए।

मलेशियाई पाम तेल बोर्ड की रिपोर्ट के अनुसार विश्व के दूसरे बड़े पाम तेल उत्पादक देश मलेशिया में दिसंबर 2022 के अंत में पाम तेल का स्टॉक घटकर चार माह के निचले स्तर पर पहुंचकर 21.90 लाख टन रह गया है, अगस्त से लेकर अब तक सबसे कम है।देश में आए भारी तूफान से उत्पादन प्रभावित हुआ है। इस वजह से दिसंबर माह में कच्चे पाम तेल का उत्पादन नवंबर माह की तुलना में 3.68 प्रतिशत घटकर 16.20 लाख टन हुआ।जो कि जुलाई से लेकर अब तक सबसे कम है। दूसरी ओर वैश्विक स्तर पर मांग की कमी की वजह से उत्पादन गिरावट के बाद भी भावों में तेजी नहीं आ सकी।

No comments

Powered by Blogger.