भोपाल जिले में अब तक 1816.9 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज

भोपाल जिले में शुक्रवार को प्रात: 8:30 बजे की स्थिति को मिलाकर अब तक 1816.9 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई।
अधीक्षक भू-अभिलेख ने बताया कि 27 जनवरी को बैरागढ़ में 4.4 मिली मीटर, बैरसिया में 1.0 मिली मीटर तथा कोलार क्षेत्र में 9.0 मिली मीटर वर्षा दर्ज की गई है ।



जिले में 1 जून 22 से 27 जनवरी 2023 तक 1816.9 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। अब तक बैरागढ़ में 2050.1 मिली मीटर, बैरसिया में 1567.9 तथा कोलार में 1832.7 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

No comments

Powered by Blogger.