हाथी ला कर अपनी पीठ थपथपा रहे STR के फ़ील्ड डायरेक्टर जंगल में अवैध निर्माण पर मौन क्यों!

 


पिपरिया।सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व पार्क में जंगल की देख रेख करने के लिए कर्नाटक से 4 हाथियों को लाया गया है।यह हाथी मटकुली रेंज में रह कर जंगली जानवरो की सुरक्षा के साथ ही साथ जंगल की देख रेख भी करेंगे।STR में हाथी लाने की अपनी  उपलब्धि पर STR के फ़ील्ड डायरेक्टर एल कृष्णमूर्ति खुद एवं स्टाफ़ की पीठ थप थपाने में जुटे हुए है।इसके विपरीत STR के मटकुली रीजन में दिन-रात अवैध निर्माण कर होटेल-रिसार्ट बनाए जा रहे है।देनवा नदी के मुहाने पर बन रहे इन होटेल-रिसार्ट की अनुमति किसने दी है।यह पूछे जाने पर STR के ज़िम्मेदार कार्यवाही करने की बात कहते हुए दिखाई दिया करते है।मटकुली के पास जंगल में बन रहे यह रिसार्ट बड़े प्रभावशाली लोगों द्वारा बनाए गए है।जिस पर STR के फ़ील्ड डायरेक्टर से लेकर चौकीदार तक अपना मौन साधे हुए दिखाई दे रहे है।

-आदिवासीयो को क्यों भगाया जंगल से-

सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व पार्क से हज़ारों आदिवासी परिवारों को विस्थापित किया गया है।इन गरीब आदिवासियों को यह कह कर जंगल से निकाल दिया गया की इन लोगों से जंगली जानवरों को ख़तरा है।परंतु अब आदिवासियों को भगा कर जंगल में मंगल कर रहे पर्यटन माफिया को STR प्रबंधन संरक्षण देने में जुटा है।

No comments

Powered by Blogger.