पूर्व मुख्यमंत्री ने छिंदवाड़ा बुलाकर कांग्रेस नेताओं की ली जम कर क्लास!

राजवर्धन बल्दुआ, पिपरिया। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरूवार को पिपरिया के कांग्रेस नेताओ को छिंदवाड़ा बुला कर उनकी जम कर क्लास ली।दरअसल कमलनाथ पिपरिया विधानसभा सीट से लगातार कांग्रेस की हार से बहुत ही नाराज नजर आ रहे थे। पिपरिया के कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने यह तक कहा डाला की बड़ी शर्म की बात है मेरे लिए की छिंदवाड़ा से लगा हुआ पिपरिया हम हारते है।यह बड़ी ही शर्म की बात है।क्यों हारते है यह मैं आपसे सुनना चाहता हूं।मेरे को कोई ज्ञान देने की आवश्यकता नहीं है।मैंने बहुत सारे सर्वे करवाए जानकारी ली इसमें बहुत सारी बातें निकल कर मेरे सामने आई है।जिस पर मैं विचार कर रहा हूं।परंतु आप से ही सुनना चाहता हूं की क्यों हारते है।यदि हमे नहीं जीतना है तो मैं भी अपनी आंखे बंद कर लेता हूं। लडऩा है जो लड़ ले फिर से 25 हजार से 30 हजार से हार जाए।मेरे को एक सीट से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप सभी लोगों को मालूम है की एक सीट से कुछ फर्क नहीं पडेगा।मुझे भोपाल में पिपरिया के लोग मिलते है मैं उनसे पूछता हूं की क्यों हार रहे है वह सब बातें मेरे को बताते है।कमलनाथ के अनुसार उन्होंने इतना समय किसी एक सीट पर कभी नहीं लगाया जितना समय पिपरिया पर लगा रहा हूं। इस दौरान नर्मदापुरम जिले के प्रभारी एवं तेंदूखेडा विधायक संजय शर्मा भी विशेष रूप से मौजूद रहे।



-ब्लाक अध्यक्ष से नाराजग़ी-

पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ब्लाक अध्यक्ष दिलीप पालीवाल की ओर देखते हुए कहा की मैंने ब्लाक अध्यक्ष के विषय में जानकारी निकलवाई तो पता चला की कोई मीटिंग नहीं हो रही है। कोई मंडल सेक्टर नहीं बने हुए है।आप देखिए की छिंदवाड़ा के सभी विधायक कांग्रेस के है।जिला पंचायत-महापौर कांग्रेस के है। परंतु पिपरिया में तो मंडल-सेक्टर में ही काम नहीं हो रहा है। कमलनाथ ने नेताओं से कहा की कोई नहीं जीता सकता है।केवल मंडल सेक्टर में काम करके ही जीता जा सकता है।यह बात सभी कार्यकर्ताओं को ध्यान रखना ही होगी।

No comments

Powered by Blogger.