ज़िला अध्यक्ष की पीठ थपथपाने प्रदेश अध्यक्ष को बुलाना पड़ा इटारसी!


नर्मदापुरम-पिछले दिनो भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा का अचानक दौरा इटारसी के लिए बनवाया गया।अनन-फ़ानन में बने इस दौरे से कोई कुछ अंदाज़ा लगा पाता की ख़बर आई प्रदेश अध्यक्ष इटारसी में रात्रि विश्राम भी करेंगे।संगठन मुखिया के अचानक बने इस दौरे से भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल के विरोधियों के चेहरे पर चमक दौड़ पड़ी।विरोधियों को लगा की उनका अभियान सफलता की ओर है।दरअसल पिछले दिनो ज़िला भाजपा अध्यक्ष के विरोधी भोपाल का दौरा कर लगातार माधव की कार्यप्रणाली की शिकायत पार्टी नेतृत्व से कर रहे थे।हर बार आने वाली शिकायत को प्रदेश भाजपा अध्यक्ष VD भाई यह कह कर टाल दिया करते थे की काम करते करते अनुभव आ जाएगा।आप सभी उसका सहयोग करें।परंतु पिछले दिनो ज़िला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में पार्टी की हार उसके बाद नर्मदापुरम में आयोजित कई बड़े कार्यक्रमो में पार्टी नेताओ कार्यकर्ताओं की अनदेखी वाली गंभीर शिकायतें मिली।पहले तो भोपाल स्थित CM हाउस बुला कर विधायको सहित माधव को आपसी समन्वय बनाने का सख़्त आदेश दिया गया।परंतु इस आदेश का कोई असर ज़िला अध्यक्ष पर नहीं दिखा।इस समन्वय संदेश के बाद भी नर्मदापुरम से लगातार माधव विरोधी राजधानी पहुँच कर गंभीर शिकायत कर रहे थे।इन्ही शिकायतों से परेशान ज़िला अध्यक्ष गुट ने एक तरकीब निकाली।इस तरकीब के तहत ही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा को इटारसी बुलवाया गया।कार्यकर्ताओं को बताया गया कि VD भाई नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियो से मिलेंगे।इस दौरान आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष VD शर्मा ने नर्मदापुरम भाजपा संगठन के कार्यक्रमों की जम कर तारीफ़ की।VD भाई ने माधव के तारीफ़ों के इतने पुल बांधे की विरोधियों के चेहरे कार्यक्रम स्थल पर ही सफ़ेद झक पड़ गए।इस कार्यक्रम में मौजूद एक बड़े भाजपा नेता के अनुसार यह कार्यक्रम तो केवल ज़िला अध्यक्ष के यशगान के लिए आयोजित करवाया गया था।कार्यक्रम में बैठे नेताओ के अनुसार हमें तो खुद नहीं मालूम था की ज़िला अध्यक्ष इतना अच्छा काम कर रहे है।परंतु भोपाल में बैठे संगठन मुखिया को इनका काम तो अनुसरण योग्य लग रहा है।जब ही यह तारीफ़ों के पुल बांधे जा रहे है।कार्यक्रम के बाद मायूस माधव विरोधियों को यह कहते हुए भी सुना गया की लगता है ज़िला अध्यक्ष को दूसरा कार्यकाल भी मिल कर ही रहेगा।इसके चलते ही प्रदेश अध्यक्ष को इटारसी बुला कर ज़िला अध्यक्ष की पीठ थप थपवाई गई है।सूत्रों की माने तो माधव विरोधी भी इतनी जल्दी हार मानने वाले नहीं है।इस कार्यक्रम के बाद ज़िला अध्यक्ष विरोधी गुट अगले कुछ दिनो में दिल्ली कूच की तैयारी कर रहा है।

No comments

Powered by Blogger.