पिपरिया में भाजपा ने तय किया नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी का नाम!

 


पिपरिया-भारतीय जनता पार्टी ने आख़िर कार नगर पालिका अध्यक्ष चुनाव के कुछ घंटो पहले अपने प्रत्याशी का नाम तय कर ही दिया है।मंगलवार को दिन भर चली रायशुमारी में पर्यवेक्षक विजय दुबे के सामने पार्षदों की ओर से नीना नवनीत नागपाल का नाम सबसे ज़्यादा पार्षदों ने लिया था।विधायक ठाकुरदास नागवंशी,सांसद राव उदय प्रताप सिंह एवं भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल द्वारा इस पद के लिए अपनी पहली पसंद नीना नवनीत नागपाल ही बताई गई थी।भाजपा के वरिष्ठ नेताओ सहित मीसाबंदियो ने भी नीना नवनीत नागपाल को इस पद के लिए सबसे उपयुक्त उमम्मीदवार बताया था।इस सबके बाद पर्यवेक्षक ने सभी नामों को भोपाल आलाकमान के पास भेज दिया था।जंहा से विधायक नागवंशी एवं सांसद राव के वीटो से नागपाल का नाम फ़ाइनल किया गया है।दोपहर 2 बजे से मतदान प्रक्रिया आयोजित होगी।भाजपा के 16 पार्षदों एवं 2 निर्दलीय पार्षदों के भरोसे नागपाल का नगर पालिका अध्यक्ष बनना तय है।

VD ने तय किया नाम

सूत्रों की माने तो नीना नागपाल का नाम 4 दिन पहले ही VD शर्मा के ख़ास सिपह सलाहकार के साथ हुई भाजपा नेता नवनीत नागपाल की मुलाक़ात के दौरान ही तय कर दिया गया था।पिपरिया में हुई रायशुमारी में तो इस नाम पर पुख़्ता मुहर लगी क्योंकि नागपाल के पक्ष में 13 भाजपा पार्षद अडे रहे तो वही उनके पास 2 निर्दलीय पार्षदों का समर्थन पत्र भी था।जिसे पर्यवेक्षक विजय दुबे को दिखाया गया।

No comments

Powered by Blogger.