विश्व पर्यावरण दिवस पर देखे नमो उपवन की दुर्गति!

 


पिपरिया-रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर हमने शहर में उन स्थानो पर जा कर देखा जंहा पिछले एक वर्ष में नेताओ ने पौधारोपण कर फ़ोटो खिंचवाई थी।ऐसे अधिकतर स्थानो पर हमें पौधे या तो मरे हुए मिले या फिर वह काफ़ी संघर्षरत दिखाई दिए।ऐसे ही स्थानो में से एक स्थान पिपरिया के पचमढ़ी रोड स्थित रेस्ट हाउस परिसर में नगर पालिका द्वारा विकसित पार्कनुमा मैदान में देखने को मिला जंहा भारतीय जनता पार्टी नेताओ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिन के अवसर पर पौधा रोपण कर नमो उपवन बनाया था।इसके लिए दर्जनो पौधों को नेताओ ने लगा कर सोशल मीडिया पर अपनी-अपनी फ़ोटो भी पोस्ट की थी।परंतु इस फ़ोटो खींचो अभियान के बाद किसी भी ज़िम्मेदार ने इस नमो उपवन पर ध्यान नहीं दिया।नतीजतन इस पार्क में लगे पूरे पौधे या तो सूख गए या फिर मवेशियों ने उन्हें चट कर गए।दूसरी ओर इस नमो उपवन को दर्शाने वाला बोर्ड भी कबाड़ अवस्था में पार्क में पड़ा हुआ दिखाई दिया।भारतीय जनता पार्टी सूत्रों की माने तो पार्टी ने ऊपर से इस तरह के नमो उपवन बनाने का निर्देश दिया था।जिसको बनाया तो गया परंतु यह उपवन केवल फ़ोटो खींचो कार्यक्रम तक ही सीमित रह सका।पार्क की दुर्गति देख कर आम जनता का कहना रहा की नगर पालिका को इस पार्क पर ध्यान देना चाहिए।जब नगर पालिका के दैनिक वेतनभोगी नेताओ-अफ़सरों के घरों पर तैनात किए जा सकते है तो फिर इस पार्क की देख रेख के लिए भी चौकीदार या माली को नियुक्त किया जा सकता है।जिससे यह नमो उपवन हरा भरा रह सके।

No comments

Powered by Blogger.