परिजन सहित चपरासी ने की आत्म हत्या,SP ने कहा रैकवार मामले से जुड़े हो सकते है तार!

 



पिपरिया-शहर का PG कालेज इन दिनो सुर्ख़ियों में चल रहा है।पहले कालेज में पदस्थ पूर्व प्रयोगशाला प्रभारी राजेश रैकवार ने प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी एवं साथियों पर आरोप लगाते हुए अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली तो वही सोमवार दोपहर को ख़बर आइ की PG कालेज में काम करने वाले दैनिक वेतन भोगी मकरंद विश्वकर्मा एवं उसकी पत्नी,19 साल की बेटी का शव घर में फंदे पर झूल रहा है।मकरंद की मौत की ख़बर आग की तरह शहर में फैल गई।कई तरह के कयास PG कालेज प्रबंधन की कार्यप्रणाली पर फ़िर से लगने लगे वही मौके पर पहुँचे नर्मदापुरम SP गुरु करन सिंह ने बताया की तीनो लोगों ने फाँसी लगाई है।SP के अनुसार मकरंद के पास से सुसाइड नोट भी मिला है।जिसमें समझ आता है की कुछ दिन पहले PG कालेज के बाबू ने भी ट्रेन से कट कर आत्म हत्या की थी।यह दोनो मामले आपस में जुड़े है।SP के अनुसार पूरे मामले में गंभीरता से जाँच कर रहे है।यदि ज़रूरत पड़ी तो GRP पिपरिया से भी रैकवार मामले की डायरी बुला कर जाँच में शामिल किया जा सकता है।वही तीनो लाश का पोस्ट मार्टम सरकारी अस्पताल में डॉक्टरो की टीम के द्वारा किया गया है।घटना स्थल पर FSL एवं डॉग स्काट ने जाँच की है।FSL प्रभारी श्री यादव ने बताया कि लाश का मुआयना करने से पता चला है की तीनो ने फाँसी ही लगाई है।FSL के अनुसार घटना रात क़रीब 12 बजे की मालूम पड़ रही है।

-:सीधा और मिलनसार था मकरंदः-

मकरंद विश्वकर्मा के आसपास रहने वाले लोगों ने बताया की मकरंद एवं उसका परिवार काफ़ी सीधा साधा था।पूरे परिवार ने ऐसा कदम क्यों उठाया यह समझ से परे है।कालेज में काम करने वाले स्टाफ़ के अनुसार भी मकरंद तो कई वर्षों से काम कर रहा है।

No comments

Powered by Blogger.