सामूहिक आत्म हत्या कांड मामलाः-NSUI प्रदेश अध्यक्ष ने ज़िला प्रशासन को ज्ञापन सौंप प्रिंसिपल को हटाने की माँग रखी!

 


पिपरियाः-PG कालेज से जुड़े राजेश रैकवार एवं चपरासी मकरंद विश्वकर्मा ने परिवार सहित आत्म हत्या कर ली थी।इन दोनो मामले में जंहा पुलिस जाँच बहुत धीमी चल रही है तो वही अब कांग्रेस की छात्र इकाई NSUI के मुखिया इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर उठाने की बात कर रहे है।NSUI प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे आज इस प्रकरण के सम्बंध में ज़िला प्रशासन एवं SP नर्मदापुरम से मिले जिसमें उन्होंने कहा की घटना काफ़ी बड़ी है।बहुत गंभीर बात होगी की पहले रैकवार बाबू ट्रेन से कट जाते है फिर चपरासी मकरंद अपनी बेटी व पत्नी के साथ फाँसी के फंदे पर झूल जाता है।रैकवार बाबू ने तो 15 पेज का सुसाइड नोट लिखा है जिसमें साफ़ साफ़ कालेज प्रिंसिपल Dr.राजीव माहेश्वरी एवं उनके साथियों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है।इसके बाद भी अभी तक राजीव माहेश्वरी को निलम्बित नहीं किया गया है।ज्ञापन देते समय चौकसे ने कहा की हम इस प्रकरण की उच्च जाँच के लिए मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से भी मिलेंगे।चूँकि पहले ज़िला प्रशासन को अवगत कराना ज़रूरी है इसके लिए यंहा ज्ञापन देने आए है।आशुतोष के अनुसार प्रिंसिपल को तुरंत हटाया जाए जिससे की वह जाँच प्रभावित न कर सके।

No comments

Powered by Blogger.