PG कालेज से जुड़े आत्म हत्या कांड में आगे आई NSUI,प्रदेश अध्यक्ष चौकसे आज कलेक्टर-SP को देंगे ज्ञापन!


पिपरिया-PG कालेज से जुड़े दो आत्म हत्या कांड में जाँच की माँग को लेकर अब राजनैतिक दल भी आगे आने लगें है।पहले आम आदमी पार्टी के नेताओ ने CBI जाँच की माँग की है तो वही अब कांग्रेस की छात्र इकाई भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन NSUI ने भी मोर्चा खोलते हुए उच्च स्तरीय जाँच की माँग की है।NSUI के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने pipariyapeoples.com से विशेष बातचीत के दौरान कहा की वह शुक्रवार को नर्मदापुरम पहुँच कर ज़िला कलेक्टर एवं SP से मुलाक़ात कर इस मामले की सूक्ष्म जाँच करने की माँग वाला ज्ञापन देंगे।चौकसे के अनुसार पहले रैकवार बाबू ने सुसाइड नोट लिख कर आत्म हत्या कर ली।अब कालेज के चपरासी मकरंद ने सपरिवार फाँसी लगा ली।वही यदि रैकवार के मामले में जल्दी कार्यवाही हो कर दोषियों के ख़िलाफ़ मामला दर्ज हो जाता तो मकरंद का परिवार ऐसा कभी नहीं करता परंतु पिपरिया में राजनैतिक लोगों का PG कालेज पर क़ब्ज़ा है।इसके चलते कई बार जनभागीदारी समिति के कार्यों की शिकायत हो चुकी है परंतु कोई जाँच नहीं होती है।NSUI अध्यक्ष के अनुसार यदि इस मामले में हमें आंदोलन करना पड़ा तो हम वो भी करेंगे परंतु मकरंद के परिवार को न्याय दिला कर रहेंगे

No comments

Powered by Blogger.