रैकवार बाबू हत्या या आत्म हत्याः-बेटे ने कहा पिता की जेब में मिला था सुसाइड नोट,GRP ने खुद हमें वापिस किया!

 


पिपरियाः-PG कालेज में पदस्थ रहे प्रयोग शाला प्रभारी राजेश रैकवार ने प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी एवं उनकी चौकड़ी में शामिल कई लोगों पर पिता को मानसिक तौर पर परेशान करने का आरोप लगाया है।बेटे निशांत रैकवार ने pipariyapeoples.com को दिए विशेष इंटरव्यू में कहा कि उनके पिता हर समय सुसाइड नोट जेब में रखते थे।जिस दिन उनकी मौत हुई तब भी उनकी जेब में ही वह लेटर रखा था परंतु पोस्ट मारटम के बाद GRP के हरिराम चौधरी ने पिता के पास मिला मोबाइल,चश्मा एवं वह सुसाइड नोट एक रूमाल में बांध कर हमें वापिस कर दिया।वही इस मामले में GRP पुलिस घटना वाले दिन से ही इस बात को नकार रही है की रैकवार बाबू के पास कोई सुसाइड नोट मिला भी है।वही निशांत GRP की धीमी जाँच से काफ़ी दुखी है।उनका कहना है की जाँच में तेजी ला कर दोषियों को सजा मिलना चाहिए।निशांत रैकवार का कहना है की मेरे पिता की हत्या है।उन्होंने कालेज प्रबंधन द्वारा उनके पिता पर लगाए जा रहे आरोपो पर कहा की कालेज प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी मेरे पिता की मौत की राह देख रहे थे की उसके बाद उन्हें बदनाम करेंगे।यदि मेरे पिता से कोई दिक़्क़त थी तो पहले ही कहना था।रैकवार बाबू के बेटे ने PG कालेज प्रबंधन पर और क्या क्या गंभीर आरोप लगाए है उनकी ही ज़ुबानी सुनिए….

No comments

Powered by Blogger.