रैकवार बाबू हत्या या आत्म हत्याः प्रभारी मंत्री ने कहा मामले की कराएँगे जाँच!

 


पिपरियाः-PG कालेज में पदस्थ पूर्व प्रयोगशाला प्रभारी राजेश रैकवार ने कालेज प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी एवं उनके इर्द गिर्द रहने वाली चौकड़ी से तंग आ कर ट्रेन के सामने कूद कर आत्म हत्या कर ली है।मरने से पहले रैकवार बाबू ने पत्रकारो एवं अधिकारियों को 15 पेज का सुसाइड नोट लिख कर बताया था कि कालेज में किस तरह के गौरख धंधे चल रहे है।कालेज में चल रहे गंदे कामों से लेकर भ्रष्टाचार तक का खुलासा इस पत्र में किया गया है।मामले की जाँच कर रही पिपरिया GRP ने रैकवार बाबू के परिजनों के बयान ले लिए है।इन बयानो में रैकवार के बेटे एवं पत्नी ने भी कालेज प्रिंसिपल एवं उनकी चौकड़ी को ज़िम्मेदार माना है।वही अब इस मामले में नर्मदापुरम के प्रभारी मंत्री ब्रजेंद्र प्रताप सिंह ने भी कहा है की वह SP से पूरे मामले की जानकारी लेंगे।प्रभारी मंत्री के अनुसार यदि किसी की प्रताड़ना से तंग आ कर रैकवार बाबू ने ऐसा कोई कदम उठाया है तो उसकी जाँच कराई जाएगी।वही इस मामले में शहर के आम आदमीयो का कहना है की कालेज के मामले का पर्दाफ़ाश होना चाहिए।क्योंकि एक आदमी ने प्रिंसिपल की प्रताड़ना से तंग आ कर आत्म हत्या तक कर ली परंतु अब तो प्रिंसिपल और उनकी चौकड़ी द्वारा मरने वाले को ही दोषी बताया जा रहा है।

No comments

Powered by Blogger.