रैकवार बाबू हत्या या आत्म हत्याः-क्या पुलिस जाँच में होगा अनैतिक कार्यों का खुलासा!


पिपरियाः-कालेज में पदस्थ प्रयोगशाला के पूर्व प्रभारी राजेश रैकवार ने कुछ दिन पहले पिपरिया स्टेशन पर ट्रेन से कट कर आत्म हत्या कर ली है।GRP इसे आत्म हत्या मान रही है तो वही रैकवार के परिजन इस घटना को हत्या बता रहे है।परिजनों के लिखित आरोप है की कालेज प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी एवं कालेज में उनके इर्द गिर्द घूमने वाली चौकड़ी ने उन्हें इतना परेशान किया की वह ट्रेन के सामने कूद गए।यह तो हत्या ही है।वही मरने से पहले पत्रकारों और अधिकारियों को रैकवार बाबू ने जो सुसाइड नोट भेजा है उसमें कालेज से जुड़े लोगों पर गंभीर अनैतिक कार्यों में संलग्न होने के आरोप लगाए है।अपने 15 पेज के इस नोट में रैकवार ने खुलासा किया है की किस तरह से कालेज में अनैतिक एवं गंदे कार्य किए जा रहे थे।इस पत्र में कई तरह के संगीन आरोप कालेज स्टाफ़ पर लगाए गए है जिसमें बताया गया है की किस तरह से किस किस के घरों में यह गंदे काम किए जाते थे।सोशल मीडिया पर वायरल इस पत्र को आम लोग भी अब पढ़ने लगे है।शहर के जागरूक एवं बुद्धिजीवियों की माँग है कि रैकवार बाबू ने कालेज के जिन स्टाफ़ पर अनैतिक एवं गंदे कार्य करने व कराने का आरोप लगाया है।इनकी भी जाँच होनी चाहिए जिससे शिक्षा के मंदिर की आड़ में चल रहे यह कार्य न केवल बंद हो बल्कि इनको संचालित करने वालों को भी सजा हो सके।

No comments

Powered by Blogger.