रैकवार बाबू हत्या या आत्म हत्याः-जबलपुर पहुँच GRP ने बेटे और पत्नी के लिए बयान!

 


पिपरियाः-PG कालेज में पूर्व में पदस्थ प्रयोगशाला प्रभारी राजेश रैकवार द्वारा प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी एवं चौकड़ी की प्रताड़ना से तंग आ कर की गई आत्म हत्या का मामला अब गर्माता जा रहा है।मामले की गंभीरता को देखते हुए SP GRP विनायक वर्मा के निर्देशन में उच्च स्तरीय जाँच GRP पिपरिया द्वारा की जा रही है।इस जाँच के अंतर्गत GRP पिपरिया प्रभारी M.L झारिया ने जबलपुर पहुँच कर मृतक राजेश रैकवार के बेटे निशांत रैकवार एवं रैकवार बाबू की पत्नी सविता रैकवार के बयान दर्ज किए है।इन बयानो में भी परिवार उसी बात का उल्लेख कर रहा है।जो मृतक द्वारा मरने से पहले उनके द्वारा लिखे गए 15 पेज के सुसाइड नोट में किया गया है।pipariyapeoples.com से विशेष बातचीत में बेटे निशांत का कहना है कि मेरे पिता को कालेज प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी एवं उनके साथियों ने इतना प्रताड़ित किया की उनको ऐसा आत्म घाती कदम उठाना पड़ा है।निशांत के अनुसार वह इन लोगों को नहीं छोड़ेंगे।क़ानून के अनुरूप  इन्हें सजा मिलनी चाहिए।मैंने एवं मेरी माँ ने पिता की मौत का ज़िम्मेदार इन लोगों को ही माना है।हमने GRP से आए अधिकारियों को साफ़ साफ़ बयान में बता दिया है।GRP चौकी प्रभारी झारिया का कहना है की रैकवार के परिजनों ने PG कालेज पिपरिया के प्रिंसिपल माहेश्वरी एवं अन्य स्टाफ़ पर रैकवार को परेशान करने का आरोप लगाया है।जिससे उन्होंने ऐसा कदम उठाया है।परिजनों के बयान दर्ज कर आगे की जाँच की जा रही है।GRP गाडरवारा थाना प्रभारी DP पांडे के अनुसार SP रेल के निर्देशन में यह जाँच चल रही है।मामले के हर पहलू को गंभीरता से जाँच में लिया जा रहा है।

-:मंगलवारा थाने से GRP ने लिए काग़ज़-:

राजेश रैकवार ने मरने से कुछ दिन पहले 15 पेज का पत्र नर्मदापुरम SP को डाक से भेजा था।जिसमें रैकवार ने कालेज प्रिंसिपल राजीव माहेश्वरी एवं उनकी चौकड़ी पर आरोप लगाते हुए इन्हें अपनी मौत का ज़िम्मेदार ठहराया था।इस पत्र की जाँच SP गुरुकरन सिंह ने पिपरिया के मंगलवारा थाने को सौंपी थी।GRP पिपरिया ने लिखित में इस पत्र को मंगलवारा थाने से अपनी जाँच के लिए ले लिया है।थाना प्रभारी अजय तिवारी ने बताया की GRP ने जाँच हेतु इस शिकायत संबंध में काग़ज़ माँगे थे।उन्हें दे दिए गए है।स्टेशन परिसर में घटना स्थल के कारण आगे की जाँच GRP कर रही है।

-:प्रिंसिपल सहित अन्य स्टाफ़ के होंगे बयानः

मामले में GRP गाडरवारा थाना प्रभारी DP पांडे ने बताया की मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर अब कालेज प्रिंसिपल माहेश्वरी एवं अन्य लोगों के बयान भी दर्ज किए जाएँगे।इसके बाद मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.