भीषण गर्मी में भी यात्री प्रतीक्षालय में लटका ताला!




पिपरियाः-सूबे में भीषण गर्मी  की तपिश से जंहा आम जनता परेशान है तो वही उस जनता की सेवा का संकल्प ले कर काम करने वाली नगर पालिका का स्टाफ़ कूलर की ठंडी हवा खा रहा है।परंतु आम यात्रियों को बस स्टैंड पर छाँव तक नसीब नहीं हो पा रही है।चिलचिलाती धूप में शोभापुर रोड बस स्टैंड पर बसों का इंतज़ार करने वाले महिला एवं बच्चे यंहा स्थित दुकानो के सामने बैठने को मजबूर है।ऐसा नहीं है की स्टैंड परिसर में कोई यात्री प्रतीक्षालय नहीं है।बल्कि यंहा पर बहुत बड़ा प्रतीक्षालय हाल है।जिस पर हर साल मेंटेनेंस के नाम पर हज़ारों रुपए खर्च भी किए जाते है।परंतु जनता के लिए यह उपलब्ध नहीं है।इस प्रतीक्षालय को ठंड में रैन बसेरा के रूप में तब्दील कर दिया गया था।तब से ही इसकी सुरक्षा के लिए इसमें ताला डाल कर रखा गया है।हज़ारों यात्री रोज़ाना बस स्टैंड परिसर में आते जाते है।परंतु उनके बैठने तक के लिए छाँव की व्यवस्था नहीं है।वही नगर पालिका में नए CMO साहब से जनता को उम्मीद थी कि वह मैदान में उतर कर व्यवस्था का आँकलन करेंगे परंतु उनको भी पुराने स्टाफ़ ने ऐसा घेरा है की वह जनता से जुड़ी जनहित की व्यवस्थाओ का दौरा नहीं कर पा रहे है।

-:रास्ते पर मंदिर समिति का क़ब्ज़ा-:

बस स्टैंड पर बने यात्री प्रतीक्षालय को जाने वाले रास्ते पर शनि मंदिर समिति ने क़ब्ज़ा करके रखा हुआ है।मंदिर प्रबंधन ने बड़ी बड़ी जालियों का गेट बना कर यंहा पैदल चालकों को जाने की जगह छोड़ी है।अब यदि कोई विकलांग या बूढ़े यात्रियों को आना जाना हो तो उसके लिए ऑटो या अन्य वाहन प्रतीक्षालय तक नहीं आ सकता है।वही आम जनता कई बार इस रास्ते को खुलवाने की माँग कर चुकी है परंतु समिति की मनमानी के आगे किसी की नहीं चलती है।

No comments

Powered by Blogger.