सामूहिक आत्म हत्या पर भाजपा-कांग्रेस मौन,आगे आई आम आदमी पार्टी!


पिपरिया-PG कालेज में काम करने वाले चपरासी मकरंद विश्वकर्मा ने पत्नी एवं बेटी सहित सोमवार को फाँसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी।इस मामले में जंहा पिपरिया पुलिस अपनी जाँच PG कालेज में पदस्थ रैकवार आत्म हत्या कांड से जोड़ रही है।तो वही इस जघन्य फाँसी कांड की आवाज सोशल मीडिया पर भी गूंज रही है।शहर का हर कोई व्यक्ति चाह रहा है की मकरंद जैसे सीधे साधे आदमी ने ऐसा कदम क्यों उठाया इस बात का खुलासा हो परंतु शहर के प्रमुख राजनैतिक दल भाजपा-कांग्रेस ने इस पूरे मामले में चुप्पी साध रखी है।दोनो ही पार्टियों ने रैकवार बाबू आत्म हत्या मामले में भी ऐसी ही चुप्पी साधी थी।चूँकि भाजपा सूबे की सत्ता में है।वही पिछले कई वर्षों से कालेज की ज़नभागीदारी समिति पर उसका क़ब्ज़ा है।इसके चलते पार्टी नेताओ की  चुप्पी वाली मजबूरी को समझा जा सकता है।परंतु शहर में अपनी अस्तित्व की लड़ाई लड़ रही कांग्रेस आख़िर इस मामले में क्यों चुप है।यह बड़ा सवाल जनता की अदालत में भी गूंज रहा है।सोशल मीडिया पर इन दोनो कांड को लेकर जागरूक नागरिक तरह तरह की पोस्ट कर PG कालेज को बचाने की माँग कर रहे है।अब इन दोनो आत्म हत्या कांड के मामले में आम आदमी पार्टी ने आगे आ कर CBI जाँच की माँग की है।पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता हर्षित शर्मा ने प्रेस वार्ता का आयोजन कर कहा की शहर के शिक्षा मंदिर में इस तरह के कौन से अनैतिक कार्य चल रहे है की कर्मचारियों को आत्म हत्या करनी पड़ रही है।शर्मा के अनुसार ऐसी क्या परेशानी थी की मकरंद ने बीवी,बेटी सहित अपनी जीवन लीला को समाप्त करने की सोच ली।हर्षित के अनुसार PG कालेज में जनभागीदारी समिति द्वारा किए गए करोड़ों रुपए के काम में बहुत घपला हुआ है।परंतु कोई जाँच नहीं कराई जाती है।हर्षित शर्मा ने बताया की उन्होंने सूचना के अधिकार के तहत कई काग़ज़ निकलवाए है जिनमे साबित हो रहा है की घपला हुआ है।आम आदमी पार्टी ने माँग रखी है की रैकवार बाबू एवं मकरंद आत्म हत्या की जाँच जब तक नहीं हो जाती है तब तक कालेज प्राचार्य राजीव माहेश्वरी को यंहा से हटाया जाए।मामले की CBI जाँच कराई जाए।आम आदमी पार्टी ने ऐसे कई आरोप कालेज प्रबंधन पर लगाए है।हर्षित के अनुसार शहर की क़ानून व्यवस्था काफ़ी बिगड़ी है।पुलिस राजनीतिक दबाव में काम कर रही है।ऐसे में किसी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मामले की जाँच करवाई जाए।

-:पूर्व प्रोफ़ेसर ने भी लगाए गंभीर आरोप-:

आम आदमी पार्टी में शामिल PG कालेज के पूर्व प्रोफ़ेसर अजय पाराशर ने भी कालेज के प्राचार्य राजीव माहेश्वरी एवं उनकी चौकड़ी पर रैकवार बाबू को परेशान करने का आरोप लगाया है।पाराशर ने कहा कि माहेश्वरी एवं इनके लोगों ने कालेज का माहौल ख़राब कर दिया है।रैकवार बाबू बहुत ही सीधे सच्चे इंसान थे।दूसरी ओर मकरंद ने ऐसा क्यों किया इसकी जाँच होना चाहिए।कालेज में मकरंद का शोषण किया जाता था।जिससे वह परेशान हो चुका था।पूर्व प्रोफ़ेसर ने बताया कि माहेश्वरी और उनकी चोकड़ी फंड का दुरुपयोग किया करते थे।पाराशर के अनुसार प्रिंसिपल सहित उनके लोगों ने कालेज का वातावरण दूषित किया हुआ है।

No comments

Powered by Blogger.