रैकवार बाबू आत्म हत्या या हत्याः SP रेल ने कहा गंभीरता से कर रहे जाँच!


पिपरियाः-PG कालेज में पदस्थ पूर्व प्रयोगशाला प्रभारी राजेश रैकवार ने PG कालेज प्राचार्य राजीव माहेश्वरी सहित उनके आधा दर्जन साथियों की प्रताड़ना से तंग आ कर ट्रेन में कट कर आत्म हत्या कर ली है।इस तरह का आत्मघाती कदम उठाने से पहले रैकवार ने अपने 15 पेज के सुसाइड नोट में PG कालेज प्राचार्य राजीव माहेश्वरी एवं उनके साथियों पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए है।इन आरोपों में PG कालेज की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों तक का ज़िक्र किया  है।इस पूरी वारदात पर SP रेल विनायक वर्मा का कहना है कि प्रथम द्रष्टा मर्ग क़ायम किया गया था।जैसे ही पता चला की मरने वाले ने इस तरह का सुसाइड नोट लिखा है।इसे संवेदनशील मामले में रख कर जाँच कराई जा रही है।इस पूरे प्रकरण पर रेलवे गाडरवारा TI को निर्देशित किया गया है की वह हर पहलू को बारीकी से समझे एवं सभी पक्षों के बयान ले कर मामले की गंभीरता से तफ़तीश करें।SP विनायक वर्मा का कहना है की वह भी पूरे मामले में नज़र बनाए हुए है।pipariyapeoples.com के माध्यम से ही हमको पता चला है की कोई सुसाइड नोट लिखा गया है।जो की शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसकी वह जाँच करा रहे है।श्री वर्मा ने कहा की इसमें कोई भी प्रभावशाली लोग शामिल हो क़ानून अपना काम करेगा।SP वर्मा के अनुसार वह भी पीड़ित परिवार से मुलाक़ात कर पूरे मामले की जानकारी लेंगे।वही नर्मदापुर ज़िला SP Dr.गुरुकरन सिंह के अनुसार चूँकि घटना स्थल रेलवे सीमा में है।इसके चलते कार्यवाही रेलवे पुलिस कर रही है।परंतु यदि कोई शिकायत करता है तो सिटी पुलिस भी इसमें जाँच करेगी।

No comments

Powered by Blogger.