फिर किसानो को लूटने लगा HK ट्रेडर्स,ब्लैक में बेंच रहा यूरिया!

 


पिपरियाः-एक बार फिर बनखेड़ी के धनन्ना सेठ एवं सत्ताधारी दल की आशीर्वाद प्राप्त फ़र्म HK ट्रेडर्स किसानो को लूटने में लगी है।HK ट्रेडर्स से इस बार किसानो को ब्लैक में यूरिया बेचने की शिकायत स्वयं किसान सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बता रहे है।वाचावानी ग्राम के कृषक किशन ने बताया की HK ट्रेडर्स प्रति बोरी यूरिया के लिए 300 रुपए से ज़्यादा वसूल रहा है।वही यूरिया की बोरी के साथ 300 रुपए की टानिक लेना भी अनिवार्य कर दिया है।किसान इस बात का विरोध करते है तो दुकान प्रबंधन द्वारा कह दिया जाता है की यूरिया ख़त्म हो गया है।किसानो का आरोप है की इलाक़े के कई बड़े लोगों का हाथ HK ट्रेडर्स पर है इसके चलते कोई भी कार्यवाही नहीं होती है।इसके पहले भी धान के सीजन में कई किसानो ने उक्त दुकानदार की कीटनाशक दवा से फसल ख़राब होने की शिकायत की थी।परंतु नेताओ और “भाई साहब” के आशीर्वाद के चलते मामले को रफ़ा दफ़ा कर दिया गया।कृषि विभाग सूत्रों की माने तो इस फ़र्म की रूटीन जाँच करने तक में नेताओ का सिफ़ारिशी फ़ोन आ जाता है।वही SDM नितिन टाले को जब इस फ़र्म की शिकायत मिली तो उनका कहना था किसान यूरिया की तय दर का ही भुगतान करे।यदि कोई ब्लैक के पैसे माँगता है तो इसकी शिकायत तुरंत करे।श्री टाले का कहना है की कोई भी प्रभावशाली दुकानदार हो पर्याप्त साक्षय होंगे तो कार्यवाही अवश्य ही होगी।

No comments

Powered by Blogger.