रेलवे सलाहकार GRP से बोले रेलवे से कूलर माँगते रहोगे तो 10-15 साल लग जाएगा,हम लगवाते है दम से काम करो!


पिपरियाः-पिछले दिनो रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य एवं प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा  के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अभिलाष पांडे पिपरिया स्टेशन का दौरा करने पहुँचे।इस दौरान पांडे ने पिपरिया भाजपा के कई तथाकथित दिग्गजों का भी जमावड़ा स्टेशन परिसर में जमा लिया था।नेता जी स्टेशन का दौरा कर रहे थे तो वही उत्साही यह समर्थक नेता जी के पीछे पीछे पिपरिया स्टेशन की समस्याओं से उनको अवगत करा रहे थे।तभी अभिलाष पांडे GRP पुलिस चौकी पहुँचे एवं पुलिसकर्मीयो से उनकी समस्या को जानने एवं समझने का प्रयास कर ही रहे थे की तभी एक पुलिसकर्मी ने बताया कि sir चौकी में भीषण गर्मी में बैठना मुहाल है।तभी बड़बोले पन में नेता जी ने तो पहले कहा की GRP पुलिसकर्मी खुद कूलर लगवा सकते है।परंतु इसके जवाब में पुलिसकर्मी ने कहा की रेलवे लगवा देती तो अच्छा रहता जिस पर पांडे ने यह कहते हुए चुटकी ली की रेलवे के भरोसे रहे तो 10-15 साल लग जाएँगे परंतु कूलर नहीं लग पाएगा।इतना कहते ही अभिलाष ने अपने लाव-लश्कर के साथ चल रहे एक समर्थक को आदेश दिया की GRP चौकी में एक छोटा कूलर लगा कर दो।नेता जी यही नहीं रुके उन्होंने GRP को सलाह देते हुए कहा कि आप कूलर लगाओ अच्छे से काम करो मध्य प्रदेश की इज्जत का सवाल है।अब पांडे का GRP चौकी में किए गए इस दौरे का वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रहा है।जिसमें वह रेलवे की अव्यवस्था खुद ही स्वीकार कर रहे है।वायरल वीडियो को लेकर आम लोगों के कमेंट्स है की लगता है पांडे जी यह भूल गए कि केंद्र में भी उन्ही की पार्टी की सरकार ने जिसने उन्हें उपकृत करके रेलवे सलाहकार बोर्ड का सदस्य बनाया है।

पांडे को क़रीब से जानने वालों के अनुसार वह बड़बोले नेता है युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष रहते हुए भी वह ऐसी ही बातें कर दिया करते थे।

इस दौरे में शामिल स्थानीय नेताओ को जोशी ने दिखाया आइना

अभिलाष पांडे के पिपरिया रेलवे स्टेशन के दौरे को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता अशोक जोशी ने सोशल मीडिया पर काफ़ी कड़ी टिप्पणी करते हुए पूछा की कोई भी जिम्मेदार नेता ने स्टेशन पर बंदरो के आतंक की बात क्यों नहीं रखी।जिम्मेदार नेताओ को यह समस्या क्यों नहीं दिखती है।वही जोशी की इस टिप्पणी से समझा जा सकता है की भाजपा का युवा नेतृत्व इन दिनो किस तरह काम कर रहा है।जिसे लेकर वरिष्ठ नेता तक आहत हो रहे है।वही पांडे के इस दौरे में भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहे।

No comments

Powered by Blogger.