pipariyapeoples.com की ख़बर का असरः-विधायक ने पुलिस अधिकारियों को तलब कर दो टूक कहा इलाक़े में क़ायम रहे क़ानून का राज!

 


पिपरियाः-भगवान भरोसे चल रही पिपरिया की क़ानून व्यवस्था शीर्षक ख़बर का असर बुधवार को देखने को मिला।ख़बर के बाद भाजपा विधायक ठाकुरदास नागवंशी ने पिपरिया के पुलिस अधिकारीयों को रेस्ट हाउस में तलब कर दो टूक कह दिया है की उनकी विधानसभा में क़ानून का राज होना चाहिए।रेस्ट हाउस परिसर में हुई इस बैठक में पिपरिया थाने के दोनो टी.आई एवं SDOP भी मौजूद रहे।सूत्रों की माने तो इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने स्टाफ़ की कमी का रोना भी रोया जिस पर नागवंशी ने साफ़ कह दिया की मैं कुछ नहीं जानया हूँ।जिससे वर्तमान स्टाफ़ से थाना मैनेज नहीं हो पा रहा है।वह अपना तबादला स्वयं करवा ले परंतु जनता की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है।बैठक में मौजूद सूत्र के अनुसार विधायक की नाराज़गी इस बात पर थी की कैसे दिन दहाड़े अपराधी किसान का बैग चुरा रहे है।कैसे वाहन चोरी हो रही है।घरों के अंदर से मोबाइल चुराने वालों के ख़िलाफ़ अपराध ही दर्ज नहीं हो रहा है।घरों की चोरियाँ कई महीनो बाद भी नहीं खुल रही है।सूत्र बताते है की विधायक ने पहली बार इतनी कड़ी चेतावनी पुलिस अधिकारियों को दी है।इस बैठक में पिपरिया कृषि उपज मंडी में इन दिनो चल रही वर्चस्व की लड़ाई का भी ज़िक्र करते हुए मंडी को अपराधियों से मुक्त करने की बात कही गई है।बैठक को लेकर विधायक नागवंशी ने बताया कि मेरे को 3 बार इलाक़े की जनता ने भय-आतंक के ख़िलाफ़ चुनाव जीतवाया है।इसके कारण मेरी पहली प्राथमिकता विधानसभा क्षेत्र में इस आतंक को ख़त्म करने की है।विधायक के अनुसार पुलिस अधिकारियों को शहर की क़ानून व्यवस्था दुरुस्त करने को कहा गया है।आवश्यकता पड़ी तो पिपरिया की इन घटनाओं से मुख्यमंत्री को भी अवगत करवाउँगा।वही बैठक में मौजूद SDOP शिवेंदु जोशी,मंगलवारा टी.आई अजय तिवारी,स्टेशन रोड थाना टी.आई निकिता विल्सन ने विधायक को भरोसा दिलाया है की वह आपराधिक मामलों का जल्द खुलासा करेंगे।

No comments

Powered by Blogger.