धान घोटाला:मामले में बढ़ेंगे आरोपी और धाराएँ-टी.आई


पिपरियाः-बिना बिजली कनेक्शन एवं मशीनो को फ़िट किए ही एक फ़र्ज़ी मिल को 3 हज़ार क्विंटल सरकारी धान आवंटन करने के मामले में बनखेड़ी पुलिस थाने में धान मिलर मधु सोनी के ख़िलाफ़ धारा 420 के तहत FIR दर्ज करवाई गई है।ज़िला प्रशासन की ओर से मिल परिसर की जाँच करने वाले बनखेड़ी तहसीलदार की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया है।इस मामले की गहन जाँच जारी है।बनखेड़ी TI उमेश तिवारी ने बताया की अभी मामले में कई सरकारी विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों के बयान दर्ज किए जाएँगे।इसमें देखा जाएगा की आख़िर किन-किन काग़ज़ातों को बना कर मिल का लाइसेंस लिया गया है।सूत्रों की माने तो कैसे आधी-अधूरी बनी मिल को इतनी सरकारी धान का आवंटन किया गया है यह भी गहन जाँच का विषय है।TI का कहना है कि अभी इन सभी जाँच के बाद मामले में आरोपी एवं धाराएँ भी बढ़ सकती है।जिसके चलते ही मामले की सूक्ष्म जाँच जारी है।टी.आई के अनुसार इस तरह के मामलो में काग़ज़ी कार्यवाही बहुत होती है।जिसके चलते जाँच लम्बी चलती है।

No comments

Powered by Blogger.