धान घोटालाः-राईस मिलर की गिरफ़्तारी से खुलेंगे कई राज,विपणन संघ के कौन से अधिकरी है शामिल!


 पिपरियाः-बनखेड़ी में माखनलाल हरलाल सोनी राईस मिलर्स के ख़िलाफ़ बनखेड़ी थाने में सरकारी धान को खुर्द बुर्द करने की FIR दर्ज की गई है।मामला मिल चालू होने के पहले ही DMO होशंगाबाद द्वारा क़रीब 3 हज़ार क्विंटल धान देने का है।मामले में बनखेड़ी टी.आई उमेश तिवारी ने बताया कि अभी मामले की जाँच चल रही है।जल्द ही आरोपी राईस मिल संचालक मधु सोनी को गिरफ़्तार किया जाएगा।जिसके बाद ही पता चल सकेगा की इस घोटाले में क़ौन-कौन अधिकरी शामिल है।सूत्रों की माने तो DMO सहित स्थानीय स्तर पर भी विपणन संघ के अधिकरी इस घोटाले में शामिल है।जिनके ऊपर नई राईस मिल के स्थल निरीक्षण की ज़िम्मेदारी थी।परंतु इन्होंने मौक़ा मुआयना नहीं कर फ़र्ज़ी रिपोर्ट लगाई है।जिसमें मिल चालू दिखाई गई है।जबकि मिल परिसर में किसी भी तरह का बिजली कनेक्शन तक नहीं है।वही सूत्रों की माने तो बिना बिजली कनेक्शन के किसी भी मिल को सरकारी धान दराई का काम नहीं दिया जा सकता है।परंतु इस मामले में भारी भ्रष्टाचार कर यह कारनामा किया गया है।

No comments

Powered by Blogger.