3 दिन से थाने में खड़े है रामदेव शुगर मिल के ट्रेक्टर-टैंकर!



बनखेड़ी: इलाक़े की प्रभावशाली उद्योग इकाई मानी जाने वाली रामेदव शुगर मिल का ट्रेक्टर एवं पानी का टेंकर पिछले 3 दिन से बनखेड़ी थाने में जप्त खड़े है।यह ट्रेक्टर एवं पानी टेंकर को वाहन चैकिंग के दौरान बनखेड़ी थाना टी आइ उमेश तिवारी ने पकड़ा है।मौक़े पर वाहन चालक से ट्रेक्टर के काग़ज़ात सहित ड्राइविंग लाइसेंस माँगा गया था।परंतु ड्राइवर यह काग़ज़ात उपलब्ध नहीं करा सका है।जिसके बाद टी.आई के निर्देश पर उक्त वाहन को थाने में खड़ा करा लिया गया है।मामले में टी.आई उमेश तिवारी का कहना है की रूटीन वाहन चैकिंग के दौरान उक्त ट्रेक्टर-टैंकर को रोका गया था।चालक के पास वैध दस्तावेज उपलब्ध नहीं थे।ड्राइवर को काग़ज़ात लाने का बोला है।मामले में मोटर-वीहिकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर वाहन को छोड़ा जाएगा।वही सूत्रों की माने तो ट्रेक्टर महाराष्ट्र पासिंग नम्बर का बताया जा रहा है।


जनमानस में हो रही टी.आईं की तारीफ़


बनखेड़ी टी.आई उमेश तिवारी की इस निष्पक्ष कार्यप्रणाली की तारीफ़ समूची बनखेड़ी में हो रही है।दरअसल कांग्रेस-भाजपा सरकारो में अपनी बराबर की पैठ रखने वाले रामदेव शुगर मिल प्रबंधन पर कोई भी पुलिस अधिकारी कार्यवाही करने से डरता था।परंतु टी.आई तिवारी ने सभी नागरिकों को समान मानते हुए यह कार्यवाही की है।पिछले कई दिनो से बनखेड़ी पुलिस पर आरोप लगते थे की वह वाहन चैकिंग के दौरान शुगर मिल की उन ट्रालियों को छोड़ देते थे जो यातायात के नियम विरुद्ध चला करती थी।वही दूसरी ओर थाने के बाहर रोज़ाना आम नागरिकों को ही यातायात का पाठ पढ़ाया जाता था।हमारे सूत्र बताते है की इन ट्रेक्टर-टैंकर को छोड़ने के लिए स्थानीय “मठाधीशों”के कई फ़ोन थाने में खनखानाए गए परंतु हर फ़ोन पर एक ही जवाब मिला की मिल प्रबंधन उक्त वाहन के वैध काग़जात दिखा कर चालानी कार्यवाही करवा कर वाहन छुड़वा लें।

No comments

Powered by Blogger.