कलेक्टर का सख़्त रवैया, रेत मिली धान ख़रीदने वालों पर हुई FIR!

बनखेड़ीः-ज़िला कलेक्टर नीरज सिंह इन दिनो शासन को चूना लगाने वालों के साथ सख़्ती से निपट रहे है।कल सोहागपुर में सरकारी धान की हेराफेरी करने वालों पर मामला दर्ज हुआ तो वही रेत मिली धान ख़रीदने के मामले में आज बनखेड़ी की कृषक सेवा सहकारी समिति चांदोन के समिति प्रबंधक लक्ष्मीनारायण पटेल एवं सर्वेयर ज़ालम सिंह सहित कृषक के ख़िलाफ़ धारा 430,34 में FIR दर्ज की गई है।बनखेड़ी थाना प्रभारी उमेश कुमार तिवारी ने बताया की सहकारी निरीक्षक SS पगारें ने सूचना दी की कृषक सेवा सहकारी समिति चांदोन के समिति प्रबंधक एवं सर्वेयर ने किसान के साथ मिल कर समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी में क़रीब 250 बोरी धान में रेत मिला कर ख़रीदी की है।यह शासन को चूना लगाने की तरह है।इनकी शिकायत पर FIR दर्ज की गई है।श्री तिवारी ने बताया कि नायब तहसीलदार बनखेड़ी निधि लोधी ने उक्त मामले में सोसायटी का निरीक्षण कर रेत मिली धान तुलाई का पंचनामा बनाया था।जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है।गौरतलब है की चांदोन सोसायटी ने मूंग ख़रीदी में भी जम कर भ्रष्टाचार किया था।जिसकी जम कर शिकायत हुई थी परंतु इस समय कार्यवाही नहीं हुई थी।
*:-उक्त रिपोर्ट पर pipariyapeoples.com का सर्वाधिकार सुरक्षित है।किसी भी अंश के कागजी या डिजीटल प्रकाशन से पहले प्रबंधन की अनुमति अनिवार्य है:-*

No comments

Powered by Blogger.