कलेक्टर की सख़्ती का दिखा असर,राईस मिलर के ख़िलाफ़ दर्ज हुई FIR!



सोहागपुरः-कलेक्टर नीरज सिंह की सख़्ती का असर देखने को मिल रहा है।एक माह पहले सोहागपुर में सरकारी धान के 2 ट्रक समर्थन मूल्य पर बेचने की नियत से ले जाए जा रहे थे।जिसे पुलिस-प्रशासन ने पकड़ा था।इस मामले में काफ़ी दिनो से जाँच चल रही थी।जिसके बाद कलेक्टर के सख़्त निर्देश एवं नाराज़गी के बाद आज सोहागपुर थाने में FIR दर्ज की गई है।ग़ौरतलब है कि दोनो ट्रक क्रमांक MP 09HG 2982 एवं MP 20 HB 1105 रानी पिपरिया के राधा कृष्ण वेयर हाउस से धान भर कर निकले थे।इन ट्रकों को पिपरिया की में.महाश्री एसोसिएट राईस मिल बनखेड़ी रोड पर जाना था परंतु दोनो ट्रक सोहागपुर की दिशा में भेज दिए गए।जाँच टीम को यह ट्रक क्रमांक MP 09 HG 2982 किवलारी वेयर हाउस के बाहर खड़ा मिला वही ट्रक क्रमांक MP 20 HB 1105 ग्राम गूज़र खापा में किसान भरत सिंह पटेल के बाड़े में ख़ाली होता हुआ मिला था।मामले में धारा 407,34 के तहत आरोपी सलभ जायसवाल संचालक में.माँ श्री राईस मिल पिपरिया एवं ट्रक के ड्राइवरो के ख़िलाफ़ मामला दर्ज किया गया है।यह FIR नागरिक आपूर्ति निगम के पिपरिया ब्रांच मैनेजर भोपत सिंह मेहर द्वारा दर्ज कराई गई है।

सोहागपुर में जम कर तुली पुरानी धान-

सोहागपुर में इस वर्ष समर्थन मूल्य पर धान तुलाई में जम कर पुरानी धान तुलवाई गई है।जसमे सरकारी धान का चांवल बनाने वाली मिलो ने पूरा खेल किया है।ज़िला कलेक्टर नीरज सिंह को लगातार इस बात की शिकायत मिल रही थी की राईस मिल मालिक ऐसा गौरखधंधा करने में जुटे है।जिसके बाद उक्त कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।

ड्राइवर को फँसाने का था प्लान

उक्त मामले में जैसे ही जाँच टीम ने धान के ट्रक पकड़े थे वैसे ही माँ श्री राईस मिल मालिक सुलभ जायसवाल थाने पहुँच कर शिकायत किए थे की उनकी मिल में आने वाली सरकारी धान को ट्रक ड्राइवर कही ओर ले गये है।परंतु ज़िला कलेक्टर नीरज सिंह के आगे जायसवाल की चालाकी नहीं चल सकी एवं मामले में राईस मिल मालिक को आरोपी बनाया गया है।

उक्त रिपोर्ट पर pipariyapeoples.com का सर्वाधिकार सुरक्षित है।किसी भी अंश के कागजी या डिजीटल प्रकाशन से पहले प्रबंधन की अनुमति अनिवार्य है

No comments

Powered by Blogger.