नए साल का जश्न मनाने पचमढ़ी में हुआ नाइट कर्फ़्यू का उल्लंघन!


पिपरिया-:सूबे की शिवराज सरकार कोरोना की तीसरी लहर रोकने के लिए भरसक प्रयास कर रही है।इसके चलते कोविड नियमो का पालन करने का आग्रह स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कई बार कर चुके है।परंतु इसके बाद भी होटल व्यवसाइ इस आपदा को अवसर बनाने में फिर से जुटे हुए है।ऐसा ही नज़ारा सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी में देखने को मिला जंहा साल के अंतिम दिन नाइट कर्फ़्यू की जम कर धज्जियाँ उड़ाई गई।पचमढ़ी की कई होटलों में देर रात तक पार्टियों का आयोजन बेरोक टोक चलता रहा तो वही सरेआम DJ की धुन पर नए साल का जश्न रात 1 बजे के बाद भी मनता रहा।परंतु किसी भी जिम्मेदार ने नाइट कर्फ़्यू को लागू कराने की जेहमत नहीं उठाई।वही सूत्रों की माने तो पचमढ़ी के कई रसूख़दार एवं प्रभावी लोगों की होटलों में भी देर रात तक पार्टी का आयोजन चलता रहा।वही कई गरीब दुकानदारो का कहना है की नाइट कर्फ़्यू की आड़ में सिर्फ़ हमारी दुकानो को ही बंद कराने की चेतावनी दी जाती है।परंतु इन प्रभावी लोगों के लिए अलग नियम तय करके रखे गए है।

No comments

Powered by Blogger.