CM ने पचमढ़ी में ली ज़िला विकास पर बैठक,जंगल सफ़ारी में दिखे कई टाइगर!


पिपरियाः-सूबे के मुख्यमंत्री वैसे तो सपरिवार छुट्टियाँ मनाने सतपुड़ा की रानी पचमढ़ी आए हुए है।परंतु यंहा भी वह प्रदेश के विकास को ले कर चिंतित नज़र आए।गुरुवार सुबह शिवराज सिंह चौहान ने रविशंकर भवन में लीची का पौधा रोपा।इसके बाद ज़िले के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ होशंगाबाद ज़िले के विकास कार्यों पर अहम बैठक की है।बैठक में ज़िला कलेक्टर नीरज सिंह ने CM को होशंगाबाद जिला प्रशासन के डिस्ट्रिक्ट टूरिज्म प्लान के संबंध में विस्तार से बताया
अभियान के तहत होशंगाबाद में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए बनाये गये 52 सप्ताह 52 इवेंट के बारे में जानकारी दी गई है।इस दौरान नर्मदापुरम कमिश्नर,IG, होशंगाबाद कलेक्टर,SP एवं पिपरिया SDM भी मौजूद रहे।इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जंगल सफ़ारी का आनंद भी लिया।सतपुड़ा के जंगल में CM ने सपरिवार टाइगर भी देखे।सूत्रों की माने तो इस दौरान CM को 5 टाइगर भी देखने को मिले।

No comments

Powered by Blogger.