अपने ही विभाग के मंत्री को तवज्जो नहीं देती पिपरिया नगर पालिका!

पिपरिया:-इन दिनो पिपरिया नगर पालिका प्रशासन शहर में काफ़ी बेलगाम होता दिखाई दे रहा है।नग़र पालिका स्टाफ़ सहित CMO सत्ताधारी दल के स्थानीय नेताओ को ही ख़ुश करने में जुटे हुए है।इस खुशामद का सबसे बड़ा कारण अपने पद पर बने रहने की गारंटी है।इसी गारंटी के चलते अब नगर पालिका अपने विभाग के मंत्री तक को तव्वजो नहीं दे रही है।इसके चलते नपा के कार्यक्रम फ़्लेक्स से नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेन्द्र सिंह तक के फ़ोटो को ग़ायब कर दिया गया है।नगर पालिका स्टाफ़ समझ चुका है की स्थानीय भाजपा नेताओ को ख़ुश रखने मात्र से  वह शहर भर में अपनी मनमर्ज़ी से काम करते हुए पद पर बने रहेंगे।ऐसा ही एक फ़्लेक्स शनिवार को नगर पालिका द्वारा आयोजित स्वच्छता प्रेरणा महोत्सव के कार्यक्रम में देखने को मिला जिसमें कार्यक्रम मंच पर लगे फ़्लेक्स में प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री,सांसद,विधायक,भाजपा ज़िला अध्यक्ष, भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष की तो बड़ी-बड़ी फ़ोटो लगाई गई थी परंतु विभाग के मंत्री भूपेन्द्र सिंह की फ़ोटो को जगह ही नहीं दी गई।इस कार्यक्रम में दर्जनो भाजपा नेताओं ने शिरकत की परंतु किसी ने भी इस बात पर अपनी आपत्ति नहीं दर्ज कराई की आख़िर विभागीय मंत्री को तव्वजो क्यों नहीं दी जा रही है।मंच पर बैठे ऐसे ही भाजपा नेताओ में से एक ने “ऑफ़ द रिकार्ड”कहा कि मंत्री जी की फ़ोटो क्यों नहीं लग रही है इसकी चर्चा तो छोड़िए यदि CMO के किसी भी काम का विरोध किया तो वह हमें कार्यक्रमों  में बुलाना ही बंद कर देंगे।फिर यह शिकायत हम किससे करेंगे।इस लिए इस सरकार में चुपचाप जो सम्मान मिल रहा है उसे ग्रहण करते चल रहे है।

ज़िला अध्यक्ष की लग रही बड़ी फ़ोटो,परंतु फिर भी है नाराज़

पिछले कुछ माह से नगर पालिका पिपरिया अपने कार्यक्रम फ़्लेक्स में न केवल भाजपा ज़िला अध्यक्ष माधव अग्रवाल की बड़ी-बड़ी फ़ोटो लगा रही है बल्कि उनको कार्यक्रमों में अतिथि के तौर पर आमंत्रित भी कर रही है।परंतु इसके बाद भी ज़िला अध्यक्ष अग्रवाल पिपरिया नपा CMO से ख़ासे नाराज़ बताए जा रहे है।उनकी नाराज़गी का आलम यह है की वह अभी भी नपा के आयोजनो में शिरकत नहीं किया करते है।दरअसल अग्रवाल के भाजपा ज़िला अध्यक्ष बनने के तुरंत बाद हुए कई कार्यक्रमों में नगर पालिका ने उन्हें कोई तव्वजो नहीं दी थी।उस समय मुख्य चौराहे पर लगे बोर्ड में भी उनका फ़ोटो नहीं छापा जाता था।इसके चलते ही वह पिछले दिनो नपा CMO विनोद प्रजापति के तबादले के लिए भी प्रयासरत रहे थे।परंतु वह इसमें सफल नहीं हो पाए।यही कारण है की नपा अधिकारी समझ चुके है की पिपरिया की राजनीति में उनका तबादला बिना उनकी मर्ज़ी के कोई भाजपा नेता नहीं करा सकता है।जिसके चलते ही वह अब अपने विभाग के मंत्री तक को तव्वजो नहीं दे रहे है।

No comments

Powered by Blogger.