अमानक धान ख़रीदी मामला:-कलेक्टर की नाराज़गी के बाद समिति प्रबंधक को किया निलम्बित!



पिपरिया:-रविवार को कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा द्वारा आस्था वेयर हाउस परिसर में सैकड़ो क्विंटल अमानक धान ख़रीदी मामले में प्रथम दृष्टया समिति प्रबंधक राकेश पुरोहित को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया गया है।मामला उजागर होते ही कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने TL पत्र बैठक में भारी नाराज़गी व्यक्त करते हुए समिति प्रबंधक को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिए थे।जिसके बाद सहकारिता निरीक्षक एवं समिति प्रशासक SS पगारें ने उपायुक्त के निर्देश पर कार्यवाही करते हुए आदेश जारी किया है।ग़ौरतलब है कि रविवार को आस्था वेयर हाउस परिसर में समर्थन मूल्य पर धान ख़रीदी में भारी अनियमितता चल रही थी।जिसे SDM नितिन टाले की सक्रियता के चलते पकड़ा जा सका था।SDM श्री टाले एवं तहसीलदार राजेश बौरासि ने अमानक धान को तुलते हुए पकड़ा था।जिसके बाद पंचनामा एवं सैम्प्लिंग की कार्यवाही की गई थी।तहसीलदार श्री बौरासि ने बताया की मौक़े पर 696 काट्टी तुली हुई धान एवं 125 क्विंटल अमानक धान खुला ढेर मिला है।उक्त धान कृषक प्रशांत राय पिता रमेश राय, रमेश पिता भैया लाल राय, सुमन पति रमेश राय निवासी हथवाँस के नाम से पंजीकृत है।जिसकी सैम्प्लिंग कर जाँच हेतु भोपाल भेजा गया है।SDM नितिन टाले ने बताया कि उक्त ख़रीदी केंद्र पर एक और अन्य कृषक की धान अमानक पाई गई है।जिसके किसान का नाम तक समिति प्रबंधक नहीं बता पाया।जो की गंभीर लापरवाही प्रतीत होती है।समिति प्रबंधक राकेश पुरोहित के अनुसार सर्वेयर ने धान पास की थी।जिसके कारण ख़रीद रहे थे।पुरोहित के स्थान पर समिति के 
कर्मचारी प्रेम शंकर पटेल को संस्था प्रबंधक के पद पर प्रभारी बनाते हुए धान ख़रीदी की जिम्मेदारी भी सौंपी गई है।

अवकाश के दिन हो रहा था ख़रीदी कार्य

SDM की जाँच में पाया गया कि कृषक सेवा सहकारी समिति खापरखेड़ा द्वारा रविवार अवकाश के दिन भी ख़रीदी कार्य एवं तुलाई करवाई जा रही थी।जबकि शनिवार एवं रविवार का दिन धान भंडारण एवं अन्य कार्य के लिए तय किया गया है।परंतु इसके बाद भी धान की तुलाई चल रही थी।जो की पूरी तरह से संदिग्ध लगा जिसके चलते ही समिति प्रबंधक के निलंबन की कार्यवाही की गई है।

सेम्पल फैल हुआ तो होगी सख़्त कार्यवाही

सहकारिता उपायुक्त श्री चौरसिया ने कहा की उक्त मामले में यदि धान का सेम्पल फैल होता है तो दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

No comments

Powered by Blogger.