पुलिसकर्मीयों की काल डीटेल एवं CC TV फ़ुटेज की भी होगी जाँच:-SP गुरकरन सिंह


पिपरिया:-दशहरा की रात को शहर के बड़े होटल में सादी वर्दी एवं निजी कार से क्रिकेट के बुकियों को पकड़ने पहुँचे 4 पुलिसकर्मियों को मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में ज़िला पुलिस कप्तान Dr.गुरकरन सिंह ने कदाचरण का दोषी मानते हुए लाइन हाज़िर कर दिया है।मामले में SP गुरकरन सिंह ने बताया की अब उनकी विभागीय जाँच की जाएगी जिसमें इन सभी के काल डीटेल एवं होटल के CC TV कैमरे की रिकार्डिंग भी खंगाली जा रही है।जिसमें यह तय हो सके की होटल में कार्यवाही करने गए पुलिस वाले क्रिकेट का सट्टा खिलाने वाले युवको को अपने साथ कार में बैठाते हुए दिख रहे है या नहीं।कार्यवाही के दौरान इन पुलिसकर्मीयों ने किस-किस से फ़ोन पर बात की है।उनसे भी पूछताछ की जाएगी।इसकी भी पूरी जानकारी इनके और बुकियों के काल डीटेल से निकाली जाएगी जिसके बाद इनके ख़िलाफ़ आगे की कार्यवाही प्रस्तावित की जाएगी।दरअसल दशहरा की रात को पुलिसकर्मियों ने बुकियों को क्रिकेट का सट्टा खिलाते हुए एक होटल से रंगे हाथ पकड़ा था।परंतु किसी भी आरोपी को थाने नहीं लाया गया था।जबकि पुलिस टीम थाने के रोज़ नामचे में उक्त होटल में कार्यवाही करने का ज़िक्र करके पहुँची थी।परंतु सटोरियों को भारी भ्रष्टाचार कर बाहर के बाहर ही छोड़ दिया गया एवं लौट कर रोज़नामचे में कुछ भी दर्ज नहीं किया गया।जिसके बाद ज़िला पुलिस कप्तान ने यह सख़्त कदम उठाते हुए उप निरीक्षक रीपु दमन सिंह, आरक्षक नीलेश कौरव, अंकुश कौरव, प्रकाश अहिरवार को लाईन हाज़िर का फ़रमान सुना दिया।

*मामले को दबाने में लगे थे स्थानीय पुलिस अधिकारी*

सोशल मीडिया एवं पत्रकारों के माध्यम से इस घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस अधिकारियों को भी लग गई थी।परंतु ऐसे घोर लापरवाही वाले मामले में कड़ी कार्यवाही करने के बजाए पुलिस अधिकारी इसे दबाने में जुटे हुए थे।परंतु ज़िला पुलिस कप्तान Dr.गुरकरन सिंह ने इसे गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्यवाही कर पुलिस अधिकारियों एवं निचले थाना स्टाफ़ को जता दिया की उनके काम करने की शैली बहुत अलग है।पुलिस कप्तान का कहना है कि रोज़नामचा रिपोर्ट के बाद यदि इस तरह से पुलिस रेड में मौक़े पर पकड़े गए  आरोपियों को लेन-देन कर थाने के बाहर ही छोड़ दिया जाएगा तो पुलिस की छवि का क्या होगा।पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में जाँच पूरी होने के बाद किसी  बड़ी एवं कड़ी कार्यवाही के मूड में SP श्री सिंह दिखाई दे रहे है।

होशंगाबाद SDOP को सौंपी जाँच

मामले में ज़िला पुलिस कप्तान Dr.गुरकरन सिंह कितने गंभीर है इसका अंदाज़ा इस बात से लगाया जा सकता है की इसकी जाँच होशंगाबाद SDOP मंजु चौहान को सौंपी गई है।मामले की पूरी जाँच समय-सीमा में पूरे करने के निर्देश भी दिए गए है।SDOP मंजु चौहान ने बताया कि उन्होंने इस मामले के पूरे काग़ज़ात ले लिए है।वह जल्द ही पिपरिया आ कर आगे की जाँच पूरी अपनी रिपोर्ट SP को सौपेंगी।

No comments

Powered by Blogger.