सरकारी मूंग ख़रीदी के आख़री दिन जम कर हुआ भ्रष्टाचार!


पिपरिया:-समर्थन मूल्य पर मूंग ख़रीदी के आख़िरी दिन भी सहकारी संस्थाओ में जम कर भ्रष्टाचार किया गया।सरकार पिछले 2 माह से मूंग की ख़रीदी कर रही थी।मूंग की क्वालिटी को नान FAQ बताते हुए सर्वेयर उसे फैल कर रहे थे।इसमें वेयर हाउस मालिक भी जम कर हस्तक्षेप कर मूंग ख़रीदी को प्रभावित कर रहे थे।मूंग ख़रीदी के आख़री दिन भ्रष्टाचार के सारे रिकार्ड टूट गए इस दौरान किसानो को डरा धमका कर जम कर लूटा गया है।जिसमें समिति प्रबंधक से लेकर सर्वेयर एवं अन्य कर्मचारी शामिल रहे।एक दिन पहले मंगलवार को सेमरीतला सोसायटी के प्रबंधक सुनीत पुरोहित एवं उसके भांजे को किसान से मूंग तुलवाने के नाम पर 5 हज़ार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ लोकायुक्त पुलिस ने पकड़ा था।परंतु इसके बाद भी अगले ही दिन बुधवार को सभी सहकारी समितियों में यह गौरखधंधा जम कर चलाया गया।

500 रुपए बोरा तक लिया कमीशन

सूत्रों की माने तो मूंग ख़रीदी के अंतिम दिन मूंग को पास कराने के नाम पर 500 रुपए बोरा तक भ्रष्टाचार रूपी कमीशन लिया गया है।मूंग ख़रीदी केंद्र पर दलालों का बोल बाला दिखा जो की रिजेक्ट की हुई मूंग को तुरंत 500 रुपए बोरा में पास करा दिया करते थे।

समनापुर वेयर हाउस में जम कर चला पैसा

बनखेड़ी ब्लाक के सरकारी वेयर हाउस समनापुर में बने ख़रीदी केंद्र में खुलेआम किसानो से अवैध वसूली कर मूंग तुलवाई गई है।यंहा सेवा सहकारी समिति चंदौंन द्वारा ख़रीदी की जा रही थी।आख़री तारीख़ होने के कारण यंहा समिति से जुड़े लोगों ने जम कर गोल माल किया है।किसानो ने इसमें वेयर हाउस मैनेजर की मिलीभगत भी बताई है।जो की नान FAQ माल को भी ख़रीदने की अनुमति दे दिया करता था।समनापुर केंद्र की शिकायत तहसीलदार बनखेड़ी के पास भी लगातार पहुँची परंतु किसान हित में कुछ ख़ास कार्यवाही नहीं हो सकी है।

वेयर हाउस मालिकों ने तौला 101 किलो

ख़रीदी के आख़री दिन कई किसान अधिक नमी वाली मूंग ले कर आए जिसे वेयर हाउस मालिको की मिलीभगत से ख़रीदा तो गया परंतु किसान से वह मूंग 101 किलो के हिसाब से तुलवाई गई जिसे सरकारी दस्तावेज में 100 किलो दर्ज किया गया है।वेयर हाउस मालिकों का कहना है कि नमी वाली मूंग में सुखन आएगी इसके चलते इसे 1 किलो बढ़ा कर तौला जा रहा है।गोदाम मालिको के इस खेल में भी जम कर भ्रष्टाचार किया गया है।परंतु जिम्मेदार मौन धारण कर बैठे रहे।

No comments

Powered by Blogger.