गंगा आरती की तर्ज़ पर हो रही नर्मदा जी की आरती!



पिपरिया:-इलाक़े की जीवनदायनी माँ नर्मदा की अद्भुत आरती इन दिनो सिवनि पुल घाट पर देखने को मिल रही है।यह आरती बनारस में होने वाली गंगा आरती की तर्ज़ पर की जाती है।पिछले एक साल से शाम लगभग 7 बजे यह महाआरती की जाती है।जिसे देखने के लिए दूर दूर से लोग आते है।इस आरती की शुरुआत गणेश जी की आरती से होती जिसके बाद भोलेनाथ की आरती फिर नर्मदा जी की आरती वही नर्मदाषटक भी इसी आरती का प्रमुख हिस्सा है।मध्य भारत की जीवन रेखा मानी जाने वाली नर्मदा किनारे ऐसी आरती अद्भुत बहुत कम देखने को मिलती है।

No comments

Powered by Blogger.