सुरा प्रेमियों को मिलने लगे बिल!


पिपरिया:-सूबे की शिवराज सरकार ने निर्णय लिया था की 1 सितम्बर से प्रदेश की सभी देशी-विदेशी शराब दुकानो से उपभोक्ताओ को शराब ख़रीदते समय बिल दिया जाएगा।जिसका पालन आज बुधवार 1 सितम्बर से कड़ाई से करवाया गया।आबकारी विभाग ने सभी देशी-विदेशी दुकानो का निरीक्षण कर आबकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों ने शराब ख़रीदने आ रहे लोगों को बिल दिलाया वही सरकार द्वारा दी जा रही इस सुविधा से अवगत करवाया गया है।आबकारी उप निरीक्षक नीलेश पवार ने बताया की लाइसेंसधारी ठेकेदारों को सख़्त आदेश है की वह शराब ख़रीदने आ रहे लोगों को बिल ज़रूर दें।

ज़िला कार्यालय से जारी हुई बिल गड्डी

राज्य सरकार ने निर्णय लिया था की शराब ख़रीदने वाले उपभोक्ताओं को जो बिल दिया जाएगा।उसको ज़िला आबकारी अधिकारी से प्रमाणित करवाना होगा।ग्राहक को बिल देने के बाद एक रसीद ठेकेदार को भी अपने पास रिकार्ड्स में सुरक्षित रखना होगा।

अधिक दाम वसूलने पर लिया निर्णय

समूचे प्रदेश से सरकार को लगातार शिकायत मिल रही थी की अधिकृत ठेकेदार भी तय रेट से अधिक वसूल रहे है।कई जगह तो गद्दीदार भी ठेकेदार की बिना अनुमति ग्राहकों को चूना लगा रहे है।इन शिकायतों के बाद ही सरकार ने हर ग्राहक को बिल देने का फ़ार्मूला अपनाया है।

No comments

Powered by Blogger.